24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली को लेकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में सीटें फुल

जमशेदपुर. होली के नजदीक आते ही बिहार जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग शुरू हो गयी है. वर्तमान में साउथ बिहार के स्लीपर व एसी कोच में 21 मार्च के बाद वेटिंग मिल रही है, जबकि बिहार की ट्रेनों का आंकड़ा सौ वेटिंग के अंदर ही है. वहीं कुछ ट्रेनों में अभी भी सीट उपलब्ध है. […]

जमशेदपुर. होली के नजदीक आते ही बिहार जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग शुरू हो गयी है. वर्तमान में साउथ बिहार के स्लीपर व एसी कोच में 21 मार्च के बाद वेटिंग मिल रही है, जबकि बिहार की ट्रेनों का आंकड़ा सौ वेटिंग के अंदर ही है. वहीं कुछ ट्रेनों में अभी भी सीट उपलब्ध है. रेलवे आरक्षण केंद्र के पदाधिकारियों ने बताया कि होली काे लेकर ट्रेनों में भीड़ का असर दिखना शुरू हो गया है. आरक्षण काउंटर और आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर लगातार 21 मार्च से 25 मार्च तक टिकट कटवाया जा रहा है. लोग, ताबड़तोड़ रेल टिकटों की बुकिंग करा रहे हैं.
दरभंगा के लिए स्पेशल ट्रेन. होली में भीड़ को देखते हुये दपू रेलवे की ओर से एक दिन की स्पेशल ट्रेन चलायी गई है. वहीं टाटा-दानापुर एक्सप्रेस में होली तक के लिए अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा.
किसमें कितना वेटिंग
साउथ बिहार एक्सप्रेस (13287)
दिनांक स्लीपर थर्ड एसी सेकेंड एसी
20 मार्च 62 24 15
21 मार्च 51 23 20
22 मार्च 47 20 10
टाटा छपरा एक्सप्रेस (18181)
20 मार्च आरएसी 8 3
21 मार्च आरएसी 8 3
22 मार्च उपलब्ध आरएसी आरएसी
टाटा-दानापुर सुपरफास्ट (18183)
दिनांक स्लीपर एसी चेयरकार
20 मार्च उपलब्ध 8
21 मार्च उपलब्ध 10
22 मार्च उपलब्ध उपलब्ध

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें