Advertisement
55 हजार विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति अटकी
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम में 55 हजार अनुसूचित जनजाति(एसटी), अनुसूचित जाति(एससी), पिछड़ी जाति(बीसी) के विद्यार्थियों का 39 करोड़ रुपये वजीफा (छात्रवृत्ति) अटका हुआ है. यह बकाया चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 का है. जबकि चालू वित्तीय वर्ष समाप्त होने में अब 29 दिन का समय बचा हुआ है. इसमें पिछड़ी जाति का पिछले वित्तीय वर्ष अौर चालू […]
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम में 55 हजार अनुसूचित जनजाति(एसटी), अनुसूचित जाति(एससी), पिछड़ी जाति(बीसी) के विद्यार्थियों का 39 करोड़ रुपये वजीफा (छात्रवृत्ति) अटका हुआ है. यह बकाया चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 का है. जबकि चालू वित्तीय वर्ष समाप्त होने में अब 29 दिन का समय बचा हुआ है. इसमें पिछड़ी जाति का पिछले वित्तीय वर्ष अौर चालू वित्तीय वर्ष के वजीफे की राशि नहीं मिलना शामिल है. पूर्वी सिंहभूम कल्याण विभाग से जनवरी माह में ही सरकार को छात्रवृत्ति बांटने के लिए फंड की लिखित डिमांड की गयी थी, लेकिन फंड नहीं मिलने से विद्यार्थी परेशान हैं. वे रोज डीसी ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं. उनके पठन-पाठन पर भी असर पड़ रहा है.
एसएमएस करके छात्रा ने डिप्रेशन में होने की दी जानकारी. पूर्वी सिंहभूम जिला कल्याण पदाधिकारी को एसएमएस करके एक छात्रा ने समय पर छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने से डिप्रेशन में होने की जानकारी दी है.
जनवरी में अॉन लाइन छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना था. जिले में एसटी, एससी व बीसी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि के लिए जनवरी माह में अॉन लाइन आवेदन करना था, इसमें आवेदन में कॉलेज से सत्यापन करना था, लेकिन को-अॉपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर, वीमेंस कॉलेज व ग्रेजुएट कॉलेज से बिना सत्यापन के कई आवेदन जमा करने का मामला प्रकाश में आया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement