वार्ड सदस्य को अगर नजरअंदाज किया गया ताे सभी वार्ड सदस्य सामूहिक इस्तीफा दे देंगे. बैठक में उत्तरी कीताडीह पंचायत के उपमुखिया बॉबी शर्मा, उत्तरी बागबेड़ा पंचायत के उप मुखिया प्रकाश सिंह, उतर पूर्वी बागबेड़ा पंचायत के उपमुखिया संतोष लाल, उत्तरी घाघीडीह पंचायत की उपमुखिया- सोना देवी, पश्चिम कीताडीह पंचायत की उपमुखिया अंजली सोरेन, वार्ड सदस्य भावनाथ सिंह, वार्ड सदस्य मंजू देवी आदि शामिल हुए.
कमेटी का गठन: बैठक में वार्ड सदस्य संघ, पूर्वी सिंहभूम का गठन कर अध्यक्ष-सुनील गुप्ता, महासचिव-सुभाष चंद्र सरोज, उपाध्यक्ष-भवनाथ सिंह, वीणालाल रजक, सचिव-राकेश चौबे व संगीता देवी, संगठन सचिव-जगदीश प्रसाद व मंजु देवी, कोषाध्यक्ष-संतोष लाल, प्रेस प्रभारी-सिद्धार्थ, संदीप शर्मा, कुमाेद यादव को बनाया गया है.