Advertisement
ऑल इंडिया माहली एसो केंद्रीय कमेटी पुनर्गठित, नयन चंद अध्यक्ष और सूर्यसिंह बेसरा महासचिव चुने गये
जमशेदपुर: सोनारी ट्राइबल कल्चरल सेंटर में रविवार को आयोजित ऑल इंडिया माहली एसोसिएशन की केंद्रीय कमेटी की बैठक में जहां एक ओर कई प्रस्ताव पारित किये गये वहीं एसोसिएशन की केंद्रीय कमेटी का पुनर्गठन किया गया. बैठक में झारखंड, बंगाल, ओड़िशा व असम के 100 प्रतिनिधि शामिल हुए. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि ऑल इंडिया […]
जमशेदपुर: सोनारी ट्राइबल कल्चरल सेंटर में रविवार को आयोजित ऑल इंडिया माहली एसोसिएशन की केंद्रीय कमेटी की बैठक में जहां एक ओर कई प्रस्ताव पारित किये गये वहीं एसोसिएशन की केंद्रीय कमेटी का पुनर्गठन किया गया. बैठक में झारखंड, बंगाल, ओड़िशा व असम के 100 प्रतिनिधि शामिल हुए. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि ऑल इंडिया माहली एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष सह भारतीय आदिम जाति सेवा मंडल दिल्ली के महासचिव नयन चंद हेंब्रम एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सूर्यसिंह बेसरा, यूसिल के पूर्व महाप्रबंधक कांद्रा माहली, हिंदुस्तान कॉपर लि. घाटशिला के पूर्व महाप्रबंधक शंभु मार्डी, शांतिनिकेतन के डा. काला चंद माहली, विद्यासागर विश्वविद्यालय के डाॅ सामू सोरेन मौजूद थे.
बैठक में एसोसिएशन के सांगठनिक स्थिति समेत वर्तमान समय में माहली समाज की दिशा व दशा पर चिंतन किया गया. इस दौरान प्रस्ताव पारित किया गया कि 19 जून को कोलकाता में स्वतंत्रता सेनानी शंकर माहली का शहादत दिवस मनाया जायेगा. मौके पर अशोक कुमार मुर्मू, डा. सिद्धेश्वर बास्के, डा. रामचंद्र बेसरा, अमित कुमार माहली, शुभासिनी हेंब्रम आदि मौजूद थे.
पुनर्गठित कमेटी
अध्यक्ष- नयन चंद हेंब्रम, महासचिव- सूर्यसिंह बेसरा, उपाध्यक्ष-खेलाराम माहली (ओड़िशा), विश्वनाथ सोरेन (बंगाल), रोहिणी माहली (असम), देश परगना-कान्हूराम मार्डी (झारखंड, श्याम चरण माहली (ओड़िशा), महादेव माहली (बंगाल).
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement