Advertisement
बच्ची-ग्रामीणों को किया था मोटिवेट : एसएसपी
जमशेदपुर : एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए जिला पुलिस ने बच्ची और गांव के लोगों को काफी दिनों तक मोटिवेट किया था. पुलिस ने उसे न्याय दिलाने के लिए अपनी ओर से कोई भी कसर नहीं छोड़ी थी. एसएसपी ने बताया कि केस के अनुसंधान के […]
जमशेदपुर : एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए जिला पुलिस ने बच्ची और गांव के लोगों को काफी दिनों तक मोटिवेट किया था. पुलिस ने उसे न्याय दिलाने के लिए अपनी ओर से कोई भी कसर नहीं छोड़ी थी.
एसएसपी ने बताया कि केस के अनुसंधान के दौरान एक समय ऐसा भी आया था कि बच्ची के पक्ष के लोगों ने ही कोर्ट में गवाही देने से इनकार कर दिया था. उस वक्त आरोपी को दोषी ठहराना बहुत हीमुश्किल हो गया था, लेकिन उसके बाद पुलिस बच्ची और उसके गांव के लोगों को गवाही के लिए तैयार कराने का काम शुरू किया.
सभी जानकारी होने के बाद भी कोई भी ग्रामीण गवाही देने को तैयार नहीं था. बिष्टुपुर थाना में पदस्थापित महिला दारोगा संजू कुजूर को बच्ची के इलाज के दौरान 10 दिनों तक रांची में रखा गया. महिला दारोगा ने बच्ची को कोर्ट में गवाही देने के लिए काफी प्रेरित किया. उसे हर पहलू के बारे में जानकारी दी, ताकि उसे न्याय मिल सके. संजू ने बच्ची को बताया कि गवाही देने के दौरान किसी की बात में नहीं आना है
जो घटना तुम्हारे साथ हुई है, उसी संबंध में पूरी जानकारी गवाही के दौरान देनी है. इसके अलावा पुलिस ने डुमरिया के भालुपतरा गांव के लोगों को भी गवाही के लिए प्रेरित किया. इस केस का अनुसंधान करने के लिए डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर बीएन सिंह को जिम्मेदारी की गई. इसके पूर्व दो अन्य आइओ इसका अनुसंधान कर रहे थे. डीएसपी बीएन सिंह ने केस की छानबीन करने के लिए कई बार बच्ची के गांव के लोगों से संपर्क किया. कई ग्रामीणों को कोर्ट में गवाही के लिए तैयार कराया. उन्होंने गांव के लोगों को बताया कि गवाही देने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी.
बल्कि बच्ची को न्याय मिलेगा. पुलिस के काफी समझाने के बाद तीन लोगों का कोर्ट में 164 के तहत बयान भी कराया गया. उसके बाद महिला दारोगा संजू कुजूर ने बच्ची को एंबुलेंस की मदद से लेकर घाटशिला पहुंची. जेल में आरोपी का टीआइ परेड कराया गया. जहां बच्ची ने आरोपी की पहचान की. बच्ची ने पुलिस को बताया था कि दुष्कर्म के दौराना उसने आरोपी के हाथ में दांत कटा था. जिसकी जांच कर पुलिस ने इसकी पुष्टि की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement