Advertisement
रिक्त पदों पर बहाली शीघ्र : रघुनाथ
जुस्को श्रमिक यूनियन. कमेटी मीटिंग में मेंबरों को मिला आश्वासन जुस्को श्रमिक यूनियन की कमेटी मीटिंग में रिक्त पदों पर बहाली के साथ-साथ कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया जमशेदपुर : जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने कमेटी मेंबरों को आश्वस्त किया है कि वेकेंसी भरने के लिए बातचीत चल रही […]
जुस्को श्रमिक यूनियन. कमेटी मीटिंग में मेंबरों को मिला आश्वासन
जुस्को श्रमिक यूनियन की कमेटी मीटिंग में रिक्त पदों पर बहाली के साथ-साथ कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया
जमशेदपुर : जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने कमेटी मेंबरों को आश्वस्त किया है कि वेकेंसी भरने के लिए बातचीत चल रही है. जल्द रास्ता निकाला जायेगा. श्री पांडेय शनिवार को जुस्को श्रमिक यूनियन सभागार में आयोजित यूनियन के कमेटी मीटिंग को संबोधित कर रहे थे. कमेटी मेंबरों ने लंबे समय से बहाली नहीं होने पर चिंता जाहिर की तथा इस पर यूनियन नेतृत्व को घेरा.
दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि : कमेटी मीटिंग के दौरान पहले दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. महासचिव एसएल दास ने पिछली बैठक की संपुष्टि की तथा कोषाध्यक्ष आरके ठाकुर द्वारा प्रस्तुत दिसंबर एवं जनवरी के आय-व्यय का ब्योरा हाउस के सामने रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया.
कमेटी मीटिंग में अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के अलावा कार्यकारी अध्यक्ष श्रीलाल, डिप्टी प्रेसिडेंट बीके दुबे, उपाध्यक्ष पीएन सिंह, डीके सिंह, कोषाध्यक्ष आरके ठाकुर, सहायक सचिव एके सिंह, कमलेश कुमार, मोबिन खान, प्रवक्ता श्रीकांत देव समेत तमाम कमेटी मेंबर उपस्थित थे.
ग्रेड मैंपिंग व वेज-रिवीजन पर हुई चर्चा
अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने बेहतर ग्रेड मैंपिंग एवं वेज-रिवीजन पर चर्चा की और मिलने वाले लाभ के बारे में बताया. उन्होंने बेहतर ग्रेड मैंपिंग एवं वेज-रिवीजन के लिए जुस्को के एमडी आशीष माथुर व उनकी टीम को बधाई दी. जानकारी देते हुए अध्यक्ष ने कहा कि इस माह से वेतन बढ़ोत्तरी को चालू कर दिया जायेगा. कमेटी मेंबरों ने प्रश्नकाल के दौरान अध्यक्ष से जेयूसी यूटिलिटी की नियमित बैठकें न होने, विभागीय स्तर की बैठकों के नियमित न होने और इस दिशा में पहल करने का आग्रह किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement