Advertisement
महामंत्री से मांगा लिखित जवाब
टेल्को वर्कर्स यूनियन : 10 कमेटी मेंबरों ने सौंपा ज्ञापन जमशेदपुर : टेल्काे वर्कर्स यूनियन के 10 ऑफिस बियररों ने शनिवार को महामंत्री प्रकाश कुमार को ज्ञापन सौंप लिखित जवाब मांगा है. ज्ञापन में यूनियन के अंदर उठे विवाद का कारण और उससे संबंधित 11 सुझाव भी दिये हैं. लिखित जवाब नहीं मिला तो वे […]
टेल्को वर्कर्स यूनियन : 10 कमेटी मेंबरों ने सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर : टेल्काे वर्कर्स यूनियन के 10 ऑफिस बियररों ने शनिवार को महामंत्री प्रकाश कुमार को ज्ञापन सौंप लिखित जवाब मांगा है. ज्ञापन में यूनियन के अंदर उठे विवाद का कारण और उससे संबंधित 11 सुझाव भी दिये हैं. लिखित जवाब नहीं मिला तो वे अध्यक्ष को पत्र देंगे.
ज्ञापन सौंपने वालों में डिप्टी प्रेसिडेंट अजय भगत, ज्वाइंट जेनरल सेक्रेटरी उत्तम गुहा, कोषाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा,वाइस प्रेसिडेंट अजय कुमार, मो अमाउद्दीन, सहायक सचिव नवीन कुमार, आरके प्रसाद, मनोज सिन्हा, केशर खान, पिंटू कुमार शामिल थे.
विवाद के कारण गिनाये
98 की जगह 60 कमेटी मेंबरों का वाहन पास की मांग करना, जेएमसी कमेटी में प्लांट 3 और सेफ्टी, कैंटीन कमेटी में प्लांट 1 से किसी को नहीं रखना, कमेंटी मेंबर के फैसले के विरोध में उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार के निलंबन की घोषणा करना, बिना राय मशवरे किये अध्यक्ष की कुर्सी यूनियन कार्यालय से निकालना,
यूनियन, जेनरल ऑफिस में महामंत्री के फोन से अध्यक्ष के साथ गाली- गलौज करने व बाहरी लोगों द्वारा कमेटी मेंबर, ऑफिस बियरर को बेइज्जत करने पर महामंत्री का मौन रहना, 30 दिसंबर 2015 को बिना आॅफिस बियरर का सलाह लिये यूनियन ऑफिस को बंद करना व 15 फरवरी को यूनियन कार्यालय का समय बदलना, यूनियन खाते में लाखों रुपये होने के बावजूद 7 माह से ऑफिस के 3 कर्मचारियों को वेतन नहीं देना, पीएफ ट्रस्टी के शामिल लोगों के बारे में अपशब्द कहना, जेएमसी सहित जेडीसी गठन में ऑफिस बियररों की राय नहीं लेना और बैठक संख्या 7 में पीएफ ट्रस्टी सहित अनुशासन की पहल के निर्णय होने के बावजूद दूसरे दिन बदल जाना.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement