Advertisement
मामला एनएच दलदली पंचायत के बनामघुटु गांव का, झामुमो नेता मंगल को बनाया बंधक
पटमदा: एनएच के दलदली पंचायत के बनामघुटु गांव में गुरुवार की शाम अवैध पत्थर खनन के विरोध में सैकड़ों ग्रामीणों ने झामुमो नेता मंगल कालिंदी व उसके ड्राइवर को बंधक बना लिया. मंगल खदान में समय-समय पर जाया करता था. ग्रामीणों ने खदान में मंगल की सहभागिता देख गुरुवार को उसे बंधक बना लिया. इसके […]
पटमदा: एनएच के दलदली पंचायत के बनामघुटु गांव में गुरुवार की शाम अवैध पत्थर खनन के विरोध में सैकड़ों ग्रामीणों ने झामुमो नेता मंगल कालिंदी व उसके ड्राइवर को बंधक बना लिया. मंगल खदान में समय-समय पर जाया करता था. ग्रामीणों ने खदान में मंगल की सहभागिता देख गुरुवार को उसे बंधक बना लिया.
इसके बाद मुखिया मिनती टुडू व उपमुखिया देवेन महतो के नेतृत्व में मंगल कालिंदी को दर्जनों गांव वाले एमजीएम थाना लेकर पहुंचे अौर थाना प्रभारी अनुप कुमार सिंह से कार्रवाई की मांग की. थाना प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि मामला हार्इ लेबल का है, इसमें हम कुछ नहीं कर सकते. न हमने पत्थर खनन करने को कहा है अौर न ही हमें बंद कराने का पावर है. अवैध पत्थर खनन के लिए माइनिंग विभाग है. श्री सिंह ने जिला खनन पदाधिकारी से टेलीफोन पर बात कर मामले की जानकारी दी. बाद में थाना प्रभारी श्री सिंह ने मुखिया समेत उग्र ग्रामीणों को समझाबुझा कर वापस भेज दिया. मंगल कालिंदी से भी बातचीत कर स्थिति को जानने के बाद उसे वापस भेज दिया. मालूम हो कि दलदली पंचायत के बनामघुटु गांव में 21.85 एकड़ भूमि पर मेसर्स चंदुका मिनरल्स एंड केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से हिचेटी (पेक्लॉन) मशीन के सहारे पत्थर खनन का कार्य किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि वे सप्ताह में दो दिन बनामघुटु क्षेत्र में अपने दोस्त के यहां घूमने जाते हैं. गांव वाले खनन कार्य को लेकर उग्र हैं, जबकि खनन कार्य की स्वीकृति भी आम सभा के माध्यम से दी गयी है. इसके बाद खनन विभाग द्वारा मेसर्स चंदुका मिनरल्स एंड केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को खनन की स्वीकृति दी है.
खनन बंद हो : मुखिया
दलदली पंचायत की मुखिया विनती टुडू ने बताया कि बनामघुटु गांव में स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, जाहेरथान व गांव के बीच अवैध खनन को बंद किया जाये. यहां मशीन लगा कर प्रत्येक दिन होने वाले खनन से लोग परेशान है.
दोस्त के पास गये थे : मंगल
झामुमो नेता मंगल कालिंदी ने कहा कि गुरुवार को वे बनामघुटु गांव में अपने दोस्त से मिलने गया था अौर गांव वाले एकत्रित होकर उन्हें बंधक बना लिया. गांव वाले खनन को लेकर उग्र हैं, जबकि आम सभा ने स्वीकृित दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement