19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला व बच्चे को जला डाला

सुंदरनगर. पहली पत्नी के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना के चांगिरा गांव में महिला दुखनी दास (33) और उसके दो वर्ष के बेटे जय कर्मकार को जिंदा जला दिया गया. घटना 22 फरवरी रात साढ़े आठ बजे की है. दो दिन तक दोनों शव पति नंद कर्मकार के घर में […]

सुंदरनगर. पहली पत्नी के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम
जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना के चांगिरा गांव में महिला दुखनी दास (33) और उसके दो वर्ष के बेटे जय कर्मकार को जिंदा जला दिया गया. घटना 22 फरवरी रात साढ़े आठ बजे की है. दो दिन तक दोनों शव पति नंद कर्मकार के घर में पड़े रहे.
24 फरवरी को सूचना मिलने पर सुंदरनगर पुलिस चांगिरा गांव पहुंची और दोनों शवों को जली अवस्था में कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सुंदरनगर थाना में दुखनी के भाई गंगाधर रविदास के बयान पर नंद कर्मकार व उसकी पहली पत्नी के खिलाफ साजिश के तहत महिला व बच्चे को जलाकर मार डालने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने नंद कर्मकार को गिरफ्तार कर लिया है.
घर में जलाने के नहीं मिले सुराग
घर के जिस कमरे में महिला व बच्चे का जला हुआ शव मिला, वहां जलाने के कोई निशान नहीं मिले है. अनुमान है कि हत्यारों ने साक्ष्य को पूरी तरह मिटा दिया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि पूर्व में भी महिला व पति के बीच विवाद हुआ था. इसे लेकर पंचायत बुलायी गयी थी. नंद कर्मकार उसी घर में पहली पत्नी व बच्चों के साथ रहता है.
तीन वर्ष पूर्व हुई थी शादी
गंगाधर रविदास ने बताया कि बहन दुखनी दास और नंद कर्मकार के बीच प्रेम संबंध था. तीन वर्ष दोनों ने प्रेम विवाह किया था. उन्हें एक बेटा पैदा हुआ. बहन अक्सर फोन पर उसे पति द्वारा मारपीट करने और प्रताड़ित करने की बात बताती थी. नंद कर्मकार को पहली पत्नी से एक लड़का और एक लकड़ी है. 23 फरवरी को उसे जानकारी मिली की बहन व भांजे काे जला दिया गया है. वह बहन के घर पहुंचा. 24 फरवरी को सुंदरनगर पुलिस को सूचना दी गयी.
23 को प्रधान को हुई सूचना
चांगिरा के प्रधान को महिला और उसके दो वर्ष के बेटे को जलाने की जानकारी 23 फरवरी की शाम हुई थी. प्रधान ने मायके वालों को जानकारी दी. पुलिस 24 फरवरी को पहुंची. घर के अंदर जमीन पर दोनों को केरोसिन तेल छिड़ककर जलाया गया है. घटना स्थल को पूरी तरह से साफ कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें