24 फरवरी को योजनायें जिला परिषद में प्रस्तुत की जायेंगी अौर योजनाअों का अनुमोदन किया जायेगा. उसके बाद 29 फरवरी तक योजनाअों की सूची ग्रामीण विकास विभाग को भेज दी जायेगी. 1,632 गांव में चलाया गया था योजना बनाअो अभियान. जिले के 1,632 गांव में योजना बनाअो अभियान चलाकर मनरेगा एवं 14वें वित्त आयोग की योजनाअों का चयन किया गया था.
इसके लिए पंचायत प्लानिंग टीम द्वारा ग्रामीणों के साथ बैठक अौर तीन दिवसीय टोला स्तरीय गतिविधियां की गयी थीं. जिले के बहरागोड़ा प्रखंड में मुख्यमंत्री रघुवर दास, जमशेदपुर प्रखंड के देवघर में नगर विकास विभाग के सचिव अरुण कुमार सिंह शामिल हुए थे.