जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में शहरवासियों ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा जुर्माना दिया था. उपायुक्त द्वारा पिछले दिनों की गयी राजस्व वसूली की समीक्षा में ट्रैफिक पुलिस की वसूली की रिपोर्ट सामने आयी है.
जिसमें ट्रैफिक विभाग द्वारा वसूले गये राजस्व के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. समीक्षा में यह सामने आया कि वार्षिक लक्ष्य 386748.06 के विरूद्ध अब तक 204787.58 रुपये की वसूली हो चुकी है. यह 52.95 फीसदी है.