Advertisement
अमलेश समेत तीन छह माह के लिए तड़ीपार
शेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने अमलेश सिंह समेत तीन अपराधियों को छह माह के लिए तड़ीपार (जिला बदर) करने का आदेश दिया है. पुलिस की अोर से सिदगोड़ा निवासी अमलेश सिंह, जुगसलाई इसलाम नगर निवासी छोटू उर्फ टीना, जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी निवासी खुर्शीद उर्फ भाकुड़ को तड़ीपार करने का प्रस्ताव उपायुक्त डॉ अमिताभ […]
शेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने अमलेश सिंह समेत तीन अपराधियों को छह माह के लिए तड़ीपार (जिला बदर) करने का आदेश दिया है. पुलिस की अोर से सिदगोड़ा निवासी अमलेश सिंह, जुगसलाई इसलाम नगर निवासी छोटू उर्फ टीना, जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी निवासी खुर्शीद उर्फ भाकुड़ को तड़ीपार करने का प्रस्ताव उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल को दिया गया था. उपायुक्त ने क्राइम कंट्रोल एक्ट(सीसीए) की धाराओं के तहत तीनों को छह माह के लिए तड़ीपार करने का निर्देश दिया है. प्रशासन की इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण की दिशा में अहम कदम माना जा रहा.
छोटा व बड़ा चिनी समेत 19 लगायेंगे हाजिरी
जमशेदपुर. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने छोटा चिनी, बड़ा चिनी समेत 19 अपराधियों पर हाजिरी की कार्रवाई की है. सीसीए के तहत सिटी एसपी कार्यालय में ये लोग रोजाना हाजिरी लगायेंगे. जिला पुलिस ने 80 अपराधियों पर सीसीए के तहत हाजिरी का प्रस्ताव जिला प्रशासन को दिया था. जिला प्रशासन अब तक 68 पर हाजिरी की कार्रवाई को मंजूरी प्रधान कर चुका है. इसमें चार आरोपी जेल में हैं. आठ का नोटिस तामिला नहीं होने के कारण कार्रवाई के आदेश जारी नहीं हो सके.
इन्हें रोज लगानी होगी हाजिरी
हरीश सिंह उर्फ छोटू – बाराद्वारी, स्थायी निवासी आरा नसरतपुर
विजय दास- छायानगर, सीतारामडेरा
इम्तियाज वारसी उर्फ छोटा चिनी – आजादनगर, रोड नंबर 14
इफ्तेखार वारसी उर्फ बड़ा चिनी- आजादनगर, रोड नंबर 14
गोलू कार – छायानगर, सीतारामडेरा
राहुल पाल- छायानगर, सीतारामडेरा
काजल राय- छायानगर, सीतारामडेरा
छोटू दास- छायानगर, सीतारामडेरा
बल्ला तिवारी उर्फ अोम प्रकाश – सिद्धू-कान्हू बस्ती बर्मामाइंस
अकल खान- बर्मामाइंस, विनोबा आश्रम
अमित कुमार राय- रूइया पहाड़, बर्मामाइंस
गिरधारी उर्फ अविनाश कुमार – पुराना थाना रोड, गोविंदपुर
मनोज यादव उर्फ लूल्हा- तीन तल्ला, छोटा गोविंदपुर
सूरज यादव- छोटा गोविंदपुर
रौशन प्रसाद- आनंद नगर, छोटा गोविंदपुर
सोमनाथ महतो- गोविंदपुर स्टेशन के पास
अजय रविदास उर्फ घसीट- जोन नंबर 8, बिरसा नगर
राजीव राम- भाटिया बस्ती, कदमा
महेश साहु- बिरसानगर, जोन नंबर 6
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement