Advertisement
छह किमी जर्जर मार्ग पर खर्च होंगे 14 करोड़
जमशेदपुर: बहरागोड़ा से ओड़िशा सीमा तक एनएच- 6 के सबसे खराब सड़क (फेल्योर जोन) निर्माण पर झारखंड सरकार 14 करोड़ रुपये खर्च करेगी. यहां एनएच को खोदकर, नया बालू बिछाकर सड़क का चौड़ीकरण अौर मजबूतीकरण का काम एक साल में पूरा किया जायेगा. ई-टेंडर के माध्यम से जमशेदपुर की एजेंसी मेसर्स लड्डू मंगोतिया कंस्ट्रक्शन को […]
जमशेदपुर: बहरागोड़ा से ओड़िशा सीमा तक एनएच- 6 के सबसे खराब सड़क (फेल्योर जोन) निर्माण पर झारखंड सरकार 14 करोड़ रुपये खर्च करेगी. यहां एनएच को खोदकर, नया बालू बिछाकर सड़क का चौड़ीकरण अौर मजबूतीकरण का काम एक साल में पूरा किया जायेगा. ई-टेंडर के माध्यम से जमशेदपुर की एजेंसी मेसर्स लड्डू मंगोतिया कंस्ट्रक्शन को यह मिला है. एनएच -6 पर मरम्मत का काम शुरू. एनएच-6 में छह किलोमीटर क्षेत्र में एजेंसी ने काम शुरू कर दिया है. अधीक्षण व कार्यपालक अभियंता की निगरानी में यह काम हो रहा है.
एनएच- 6 फेल्योर जोन पर सड़क मरम्मत का काम शुरू किया गया है. एक साल में सड़क बनकर तैयार हो जायेगी. संजय सिंह, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल जमशेदपुर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement