22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों ने सब्जी की फसल रौंदी

जमशेदपुर : एनएच-33 की पलासबनी पंचायत अंतर्गत छोटा व बड़ा बांकी गांव में बीती रात हाथियों ने उत्पात मचाया. करीब नौ से दस की संख्या में आये हाथियों ने दर्जनों खेतों में घुस कर सब्जी की फसल को रौंद दिया. सुबह प्रभावित किसानों ने दूरभाष पर वनविभाग को इसकी सूचना दी. गुरुवार को देर शाम […]

जमशेदपुर : एनएच-33 की पलासबनी पंचायत अंतर्गत छोटा व बड़ा बांकी गांव में बीती रात हाथियों ने उत्पात मचाया. करीब नौ से दस की संख्या में आये हाथियों ने दर्जनों खेतों में घुस कर सब्जी की फसल को रौंद दिया. सुबह प्रभावित किसानों ने दूरभाष पर वनविभाग को इसकी सूचना दी. गुरुवार को देर शाम तक विभाग के पदाधिकारी नुकसान का आकलन करने नहीं पहुंचे थे.

रात भर जागने को मजबूर ग्रामीण : पलासबनी व आसपास के लोग हाथियों के क्षेत्र में दस्तक देने से दहशत में हैं. वे खेतों में लगी फसल की रक्षा के साथ-साथ आत्मरक्षा के उपाय ढूंढ़ रहे हैं. वन विभाग द्वारा अब तक हाथियों से रक्षा के लिए कोई पहल नहीं की गयी है.
जिनकी फसलें बरबाद हुईं
लखीचरण महतो, जोगेश्वर महतो, नेपाल महतो, भुवनेश्वर महतो, खोगेंद्र सिंह, लुबाई सिंह, नट्टू, कुसाई सिंह, समल सिंह, राजू हांसदा, बुतरू सिंह, भगीरथी, धीरेन महतो व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें