जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने 13 अौर अपराधियों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत रोजाना हाजिरी की कार्रवाई को मंजूरी प्रदान की है. जिला पुलिस द्वारा 80 अपराधियों पर सीसीए के तहत रोजाना हाजिरी की कार्रवाई का प्रस्ताव उपायुक्त को भेजा था.
17 दिसंबर को उपायुक्त द्वारा 38 अपराधियों पर रोजाना हाजिरी की कार्रवाई की मंजूरी प्रदान की थी. पुन: 13 अपराधियों पर सीसीए की धारा 3(1)(ए), 3(1) (बी), (1) के तहत रोजाना हाजिरी की कार्रवाई की मंजूरी प्रदान की है. 13 अपराधियों को तीन माह तक सिटी एसपी कार्यालय में हाजिरी लगानी होगी. अब तक 51 लोगों पर हाजिरी की कार्रवाई शुरू की जा चुकी है. हालांकि मंजूरी 54 लोगों की हुई थी, जिसमें से तीन लोग जेल में बंद हैं.
जिन्हें रोजाना लगानी होगी हाजिरी
बापी अोझा, शंकोसाई रोड नंबर 5 उलीडीह À कमलेश मंडल, बर्मामाइंस कैलाश नगर À विक्रम सिंह, गोलमुरी बजरंग पहाड़ीÀ उमेश प्रसाद, कैरेज कॉलोनी बर्मामाइंस
संतोष यादव, काशीडीह लाइन नंबर 1 साकची À अब्दुल सलाम, साकची बसंत टॉकीज के नजदीक À अरविंद कुमार सिंह, लक्ष्मीनगर, टेल्को
रवि मछुआ, महानंद बस्ती, टेल्को
अखिलेश सिंह उर्फ टप्पू, गायत्री नगर ग्वाला बस्ती टेल्को
सतपाल सिंह, टुइलाडुंगरी गोलमुरी
बलदेव सिंह उर्फ सावे, चर्च रोड जोन नंबर सात, गोलमुरी
राजू गिरी उर्फ राजीव रंजन गिरि, भक्तिनगर बर्मामाइंस
संजीत साहु, बागबेड़ा गाढ़ाबासा
जेल में हैं तीन लोग
जिला प्रशासन ने तीन अौर लोगों पर सीसीए के तहत हाजिरी की कार्रवाई शुरू की है, हालांकि तीनों के जेल में होने की बात सामने आयी.
समीर सरदार, सोनारी टिल्लू भट्ठा
सोनू दास, हयूम पाइप छाया नगर
विजय तिर्की, आजाद नगर वारिस कॉलोनी.