जमशेदपुर: कदमा से आदित्यपुर को जोड़ने वाली आदित्यपुर टोल ब्रिज कारपोरेशन के कर्मचारियों ने हंगामा किया. उन्होंने पीएफ, बोनस, छुट्टी समेत कई मुद्दों को लेकर प्रबंधन का घेराव किया.
इस दौरान कुछ देर के लिए कामकाज बाधित रहा. कर्मचारियों का कहना था कि मैनेजमेंट सुविधा के नाम पर कुछ नहीं दे रहा है. पीएफ की राशि कट रही है, लेकिन एकाउंट नहीं है. बोनस भी नहीं मिलता है. कुल 45 से अधिक कर्मचारी वैसे हैं, जिन्हें इएसआइ की सुविधा नहीं मिलती है. सरकारी छुट्टी भी नहीं मिलती है और मांगने पर बिना किसी नोटिस के हटा दिया जाता है. हंगामा करीब एक घंटे तक चला. सिर्फ टोल टैक्स वसूलने के लिए चार कर्मचारी डय़ूटी पर थे.
बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और मैनेजमेंट से बातचीत कराया. मैनेजमेंट ने सारी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक माह का समय लिया है. जिसके बाद सभी शांत हुए. कर्मचारियों ने कहा है कि अगर एक माह के भीतर समस्या का समाधान नहीं होता है तो सभी हड़ताल पर चले जायेंगे.