29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा हिताची: आज आयेंगे एमडी संदीप सिंह, करेंगे समीक्षा, अब तक 35 ने लिया वीआरएस

जमशेदपुर : टाटा हिताची के प्रबंध निदेशक संदीप सिंह सोमवार को जमशेदपुर प्लांट आयेंगे. वे कंपनी के विकास व चल रहे वीआरएस की समीक्षा करेंगे. कंपनी में वीआरएस दो स्तर पर लाया गया था, जिसमें एक पदाधिकारियों के लिए तथा दूसरा कर्मचारियों के लिए. बताया जाता है कि टाटा हिताची में आये वीआरएस में मात्र […]

जमशेदपुर : टाटा हिताची के प्रबंध निदेशक संदीप सिंह सोमवार को जमशेदपुर प्लांट आयेंगे. वे कंपनी के विकास व चल रहे वीआरएस की समीक्षा करेंगे. कंपनी में वीआरएस दो स्तर पर लाया गया था, जिसमें एक पदाधिकारियों के लिए तथा दूसरा कर्मचारियों के लिए. बताया जाता है कि टाटा हिताची में आये वीआरएस में मात्र 4-5 पदाधिकारियों की संख्या ही कम हुई है. वहीं कर्मचारियों में इसकी संख्या 25-30 के बीच बतायी जा रही है. पदाधिकारियों की संख्या करीब 300 रहने के बावजूद उसमें से मात्र 4-5 लोग ही वीआरएस लिये है जबकि कर्मचारियों की संख्या भी करीब 300 रहने पर उसमें से 25-30 कर्मचारी अभी तक वीआरएस ले चुके हैं. वीआरएस में टारगेट कंपनी के वैसे कर्मचारियों को किया जा रहा है जो कि किसी न किसी बहाने से लगातार छुट्टी मारते रहते हैं या फिर लंबी छुट्टी पर चले जाते हैं. इसके अतिरिक्त बीमार रहने वाले कर्मचारियों को भी टारगेट किया जा रहा है.
यूनियन भी दबाव में
वीआरएस के लिए वैसे तो यूनियन ने कहा है कि इसके लिए किसी को भी दबाव नहीं दिया जायेगा पर अप्रत्यक्ष रूप से यूनियन में इसको लेकर काफी दबाव है. कर्मचारियों का कहना है कि आखिर यूनियन के लोग वीआरएस के दायरे में क्यों नहीं आ रहे. वीआरएस को लेकर तीन-चार बार काउसिलिंग के लिए क्यों बुलाया जा रहा है. उनका आरोप है कि बैक डोर से यूनियन पदाधिकारियों के बेटों की नौकरी हो जाने के कारण वे इसमें यूनियन कुछ खुलकर नहीं बोल रहे हैं.
मुख्यमंत्री दरबार पहुंचेगा वीआरएस का मामला. टाटा हिताची के कर्मचारियों के वीआरएस का मुद्दा मुख्यमंत्री दरबार पहुंचेगा. मुख्यमंत्री के शहर आगमन पर एक राजनैतिक दल के लोगों के साथ कर्मचारी मुख्यमंत्री के समक्ष नौकरी बचाने की गुहार लगाएंगे. ज्ञात हो कि टाटा मोटर्स में भी वीआरएस का जब भारी दबाव चल रहा था तो कर्मचारी मुख्यमंत्री से मिले थे अौर टाटा मोटर्स के पदाधिकारी मुख्यमंत्री दरबार में हाजिर हुए थे.
15 मार्च तक चलेगा वीआरएस
वीअारएस 1 फरवरी से प्रारंभ हुआ है जो कि 15 मार्च तक चलेगा. प्रबंधन द्वारा जारी किये गये सर्कुलर के अनुसार जिनकी आयु 50-55 वर्ष है उन्हें बेसिक व डीए का 100 प्रतिशत व 55-60 वर्ष वाले को डीए व बेसिक का 110 प्रतिशत राशि प्रतिमाह मिलता रहेगा. बेसिक-डीए की राशि की गणना पिछले माह के वेतन को आधार मानकर की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें