Advertisement
शहीद श्रीनिवास की पत्नी को नौकरी पर मुहर आज
जमशेदपुर: शहीद श्रीनिवास की पत्नी पी पद्मजा कोे अनुकंपा के आधार पर नौकरी को मंजूरी मिलने की उम्मीद है. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की सोमवार को बैठक होगी. बैठक में विभिन्न विभागों के अनुकंपा के आधार पर नौकरी के आवेदनों पर मुहर लग सकती है. पी पद्मजा ने तृतीय […]
जमशेदपुर: शहीद श्रीनिवास की पत्नी पी पद्मजा कोे अनुकंपा के आधार पर नौकरी को मंजूरी मिलने की उम्मीद है. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की सोमवार को बैठक होगी. बैठक में विभिन्न विभागों के अनुकंपा के आधार पर नौकरी के आवेदनों पर मुहर लग सकती है. पी पद्मजा ने तृतीय श्रेणी की नौकरी के लिए आवेदन दिया था. शनिवार को हुए कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट में वह सफल रही. अनुकंपा के आधार पर तृतीय श्रेणी में नौकरी के लिए 37 लोगों ने आवेदन दिया है, जिसमें से 29 लोग शनिवार को हुए हिंदी कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट में शामिल हुए थे.
नागालैंड में आतंकी ऑपरेशन में शहीद हुए थे श्रीनिवास : असम रायफल के जवान श्रीनिवास (कदमा शास्त्रीनगर निवासी) नागालैंड में आतंकी अॉपरेशन के दौरान आइइडी ब्लास्ट में शहीद हो गये थे. उनकी पत्नी ने जिला प्रशासन को अनुकंपा के आधार पर नौकरी के लिए आवेदन दिया था.
शहीद किशन के आश्रित को नौकरी का प्रस्ताव नहीं आया : समिति के समक्ष कीताडीह के शहीद किशन कुमार दुबे के आश्रित को नौकरी देने का प्रस्ताव विचार के लिए नहीं आया है. पिछले दिनों गृह विभाग ने शहीद के आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नौकरी का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement