Advertisement
पोटका: 11 रोजगार सेवकों को शो कॉज
जमशेदपुर : बैठक में नहीं अाने पर उप विकास आयुक्त विनोद कुमार ने पोटका के 11 रोजगार सेवकों को शो कॉज करने का निर्देश दिया है. मनरेगा में पिछड़ने के कारण डीडीसी विनोद कुमार, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा ने पोटका की बीडीअो अनिता केरकेट्टा एवं सभी रोजगार सेवकों अौर पंचायत सेवकों के साथ बैठक […]
जमशेदपुर : बैठक में नहीं अाने पर उप विकास आयुक्त विनोद कुमार ने पोटका के 11 रोजगार सेवकों को शो कॉज करने का निर्देश दिया है. मनरेगा में पिछड़ने के कारण डीडीसी विनोद कुमार, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा ने पोटका की बीडीअो अनिता
केरकेट्टा एवं सभी रोजगार सेवकों अौर पंचायत सेवकों के साथ बैठक की.
बैठक में 11 रोजगार सेवक शामिल नहीं हुए जिन्हें शो कॉज करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सभी को प्रगति सुधारने तथा पूर्व से लंबित 409 मस्टर रोल को भरने का निर्देश दिया गया. साथ ही प्रखंड के इंदिरा आवास के लक्ष्य 302 में से स्वीकृति के लिए शेष बचे (166 स्वीकृत) 136 इंदिरा आवास की स्वीकृति देने तथा आवास सॉफ्ट में इंट्री करने का निर्देश दिया गया.
मनरेगा में रोजाना 27 हजार मजदूरों को काम पर लगाने का निर्देश : जमशेदपुर. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने बीडीअो के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर मनरेगा की योजनाअों की समीक्षा की. उपायुक्त ने सभी बीडीअो को कार्य में तेजी लगाने तथा मानव दिवस बढ़ाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने पूर्व के 25001 मजदूर प्रतिदिन लगाने के लक्ष्य को बढ़ाते हुए रोजाना 27 हजार मजदूरों को काम पर लगाने का निर्देश दिया तथा अगले सप्ताह के सभी प्रखंड का लक्ष्य तय कर दिया. पोटका का प्रदर्शन पूर्व से खराब रहने के कारण वहां की बीडीअो को स्थिति सुधारने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement