28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के ऑटो ग्रीन, गांवों के काले-पीले

जमशेदपुर : शहरी क्षेत्र में अब 16 किलोमीटर के दायरे में ऑटो परिचालन के लिए परमिट मिलेगा. उक्त जानकारी आरटीए सेक्रेटरी राजेश कुमार बरवार ने दी. शनिवार को डीटीओ कार्यालय में आयोजित परमिट कैंप में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कितने ऑटो को परमिट दी जायेगी, यह ट्रांसपोर्ट को-ऑर्डिनेशन कमेटी तय करेगी. रांची शहरी […]

जमशेदपुर : शहरी क्षेत्र में अब 16 किलोमीटर के दायरे में ऑटो परिचालन के लिए परमिट मिलेगा. उक्त जानकारी आरटीए सेक्रेटरी राजेश कुमार बरवार ने दी. शनिवार को डीटीओ कार्यालय में आयोजित परमिट कैंप में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कितने ऑटो को परमिट दी जायेगी, यह ट्रांसपोर्ट को-ऑर्डिनेशन कमेटी तय करेगी. रांची शहरी क्षेत्र में 2315 ऑटो को परमिट दिया गया है.

इसी तर्ज पर यहां भी परमिट दिये जायेंगे. आरटीए सेक्रेटरी ने कहा कि परमिट की पहचान के लिए ऑटो का कलर अलग-अलग होगा. शहर में चलने वाले ऑटो का कलर ग्रीन, ग्रामीण क्षेत्र का ब्लैक व येलो और महिला ऑटो का कलर पिंक होगा. फिलहाल कैंप लगा परमिट दिये जा रहे हैं. विभाग की कोशिश है कि हर शनिवार को शहर में ही परमिट दिया जाये.कोल्हान में 128 मार्ग पर शुरू होगी ग्रामीण बस सेवा : ग्रामीण बस सेवा के तहत कोल्हान प्रमंडल में 128 मार्गों पर बसों का परिचालन जल्द शुरू होगा. आरटीए सेक्रेटरी श्री बरवार ने कहा कि इन रूटों की बसों को पांच साल के लिए परमिट दिया जायेगा. सभी बसें 6 से 12 सीटे वाली होंगी. बसों का पड़ाव भी गांवों में ही रहेगा.

बसों के पड़ाव के लिए स्थल चिह्नित नहीं किये गये हैं. किराया का निर्धारण बस संचालक तय करेंगे. विभाग केवल निगरानी रखेगी. इन बसों का परिचालन सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में दस किमी तक होगा. एक सप्ताह के अंदर गजट का प्रकाशन होगा. जिसके बाद परमिट दिये जायेंगे. परमिट देने में एससी, एसटी को इसमें प्राथमिकता दी जायेगी. परमिट सुबह 6 से शाम 6 बजे तक का दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें