फर्स्ट डिवीजन व फर्स्ट डिवीजन विद डिस्टिंक्शन के आधार पर रिजल्ट को देखा जाये, तो अंगीभूत के मुकाबले प्राइवेट कॉलेजों का रिजल्ट बेहतर रहा है. सरायकेला के विजय गांव स्थित इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन (आइएफइ) के सर्वाधिक 79 छात्र-छात्राएं डिस्टिंक्शन के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 20 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता पायी है.
Advertisement
केयू ने की बीएड के परीक्षा परिणामों की घोषणा, आइएफइ में सर्वाधिक 79 छात्रों को डिस्टिंकशन
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को बीएड वार्षिक परीक्षा-2015 के परिणामों की घोषणा कर दी. इस बार भी बीएड में कॉलेजों का बेहतर प्रदर्शन रहा है. परीक्षा में लगभग 1300 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से टेल्को स्थित लोयोला कॉलेज ऑफ एजुकेशन को छोड़ सभी 11 कॉलेजों के 1034 परीक्षर्थियों के परिणामों की घोषणा की […]
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को बीएड वार्षिक परीक्षा-2015 के परिणामों की घोषणा कर दी. इस बार भी बीएड में कॉलेजों का बेहतर प्रदर्शन रहा है. परीक्षा में लगभग 1300 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से टेल्को स्थित लोयोला कॉलेज ऑफ एजुकेशन को छोड़ सभी 11 कॉलेजों के 1034 परीक्षर्थियों के परिणामों की घोषणा की गयी है.
प्राइवेट कॉलेजों का बेहतर प्रदर्शन: केवल डिस्टिंक्शन पानेवाले परीक्षार्थियों की संख्या देखी जाये, तो बीएड परीक्षा-2015 में अंगीभूत कॉलेजों की तुलना में प्राइवेट कॉलेजों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन के बाद दूसरे स्थान पर सालबनी का स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन रहा है. इस कॉलेज के 76 परीक्षर्थियों ने डिस्टिंक्शन के साथ सफलता पायी है. वहीं यामिनी कांत बीएड कॉलेज और एनएसआइइडी तीसरे स्थान पर रहे हैं. इन दोनों कॉलेजों के 73-73 परीक्षार्थियों ने डिस्टिंक्शन के साथ सफलता हासिल की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement