इसके तहत पांच दिन काम करना है. वहीं भोजन के लिए आधे घंटे का समय दिया गया है. बताया जाता है कि अधिकारियों ने भोजन करने में ज्यादा देर लगायी. अधिकारियों ने बताया कि वे प्लांट से बाहर फील्ड विजिट में गये थे. हालांकि जांच में वे लोग ड्यूटी के बदले अन्य काम में जुटे थे. इसके बाद चेतावनी पत्र दिया गया है. आगे से ऐसी गलती होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.
Advertisement
नयी टाइमिंग में हेराफेरी का मामला: 10 अधिकारियों को मिला चेतावनी पत्र
जमशेदपुर: टाटा स्टील में चीफ और हेड स्तर के 10 अधिकारी नयी समय सारिणी के चक्कर में फंस गये हैं. इसे लेकर सभी 10 अधिकारियों को चेतावनी पत्र जारी किया गया है. उन्हें सुधरने का अंतिम मौका दिया गया है. बताया जाता है कि टाटा स्टील ने पदाधिकारियों के लिए नयी समय सारिणी तय की […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील में चीफ और हेड स्तर के 10 अधिकारी नयी समय सारिणी के चक्कर में फंस गये हैं. इसे लेकर सभी 10 अधिकारियों को चेतावनी पत्र जारी किया गया है. उन्हें सुधरने का अंतिम मौका दिया गया है. बताया जाता है कि टाटा स्टील ने पदाधिकारियों के लिए नयी समय सारिणी तय की है.
फील्ड विजिट में जाना है तो ऑनलाइन पास लें
अधिकारियों के लिए एक नया फरमान जारी कर दिया गया है. इसके तहत कहा गया है कि फील्ड विजिट के लिए प्लांट से बाहर जाना है, तो ऑनलाइन गेट पास लेना होगा. इसमें यह बताना होगा कि वे कितनी देर के लिए कहां, किस काम से जा रहे हैं. वहीं काम कर कब तक लौटेंगे. इस दौरान विजिलेंस टीम को सक्रिय रखा गया कि ड्यूटी के दौरान कोई निजी काम न कर सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement