19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद कर्मियों की हड़ताल 22वें दिन भी जारी, डीएसइ के कार्यालय में तालाबंदी

जमशेदपुर. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (जेइपीसी) कर्मी संघ के बैनर तले परियोजना कर्मियों की हड़ताल के 22वें दिन गुरुवार को संघ के आह्वान पर कर्मियों ने डीएसइ कम डीपीओ कार्यालय में तालाबंदी की. इस कारण कामकाज प्रभावित रहा. कर्मियों ने सुबह 10:30 बजे ही अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए कार्यालय के गेट […]

जमशेदपुर. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (जेइपीसी) कर्मी संघ के बैनर तले परियोजना कर्मियों की हड़ताल के 22वें दिन गुरुवार को संघ के आह्वान पर कर्मियों ने डीएसइ कम डीपीओ कार्यालय में तालाबंदी की. इस कारण कामकाज प्रभावित रहा. कर्मियों ने सुबह 10:30 बजे ही अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए कार्यालय के गेट पर तालाबंदी कर धरने पर बैठ गये.

इस कारण डीएसइ कम डीपीओ इंद्र भूषण सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष के बजाय दिन भर मध्याह्न भोजन कोषांग में बैठक कर आवश्य कार्यों का निपटारा किया. कर्मचारियों ने बताया कि आंदोलन की तयशुदा रणनीति के तहत शुक्रवार को मसाल जुलूस निकाला जायेगा. दूसरी ओर संघ ने प्रधानमंत्री को त्राहिमाम संदेश भेज कर ग्रुप जीवन बीमा अथवा मेडिकल बीमा की गुहार लगायी गयी है. धरने में संघ के जिलाध्यक्ष लेदेम मुर्मू, प्रमोद जायसवाल, शकील गनी, प्रकाश कुमार, एनपी मुखर्जी, उमेश मिश्र समेत सभी कर्मी व विभिन्न प्रखंडों के बीपीओ शामिल हुए.

परियोजना कर्मियों का संविदा रद्द करने की चेतावनी : झारखंड शिक्षा परियोजना कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. राज्य परियोजना ने हड़ताल से वापस लौटने को कहा गया है. इससे लिए गुरुवार दोपहर तक का अल्टीमेटम दिया गया था. लेकिन इस अल्टीमेटम के बाद भी परियोजना कर्मी हड़ताल पर डटे हैं. इसे लेकर रांची से एक पत्र भेजा गया है. पत्र में कहा गया है कि अगर हड़ताल जारी रहती है तो सबों की संविदा रद्द कर दी जायेगी. इस पर परियोजना कर्मियों ने कहा कि वे मांगे नहीं माने जाने तक हड़ताल पर ही रहेंगे. सबों ने सामूहिक इस्तीफे की भी घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें