Advertisement
जमशेदपुर की आदिवासी लड़की ने किया स्टार्टअप
जमशेदपुर: प्रधानमंत्री के भाषण से प्रभावित शहर की आदिवासी लड़की ने स्टार्टअप इंडिया के तहत निजी वेबसाइट बनायी है. टाटा स्टील के कर्मचारी फातु मुर्मू की पुत्री सबिता मुर्मू ने युवतियों व महिलाओं के लिए वेबसाइट ‘शगुन’ बनायी है. इसकी लांचिंग वह खुद शनिवार को करेगी. महानगर व विदेशों की तर्ज पर वेबसाइट के माध्यम […]
जमशेदपुर: प्रधानमंत्री के भाषण से प्रभावित शहर की आदिवासी लड़की ने स्टार्टअप इंडिया के तहत निजी वेबसाइट बनायी है. टाटा स्टील के कर्मचारी फातु मुर्मू की पुत्री सबिता मुर्मू ने युवतियों व महिलाओं के लिए वेबसाइट ‘शगुन’ बनायी है. इसकी लांचिंग वह खुद शनिवार को करेगी. महानगर व विदेशों की तर्ज पर वेबसाइट के माध्यम से लड़कियों के ड्रेस से लेकर ज्वेलरी तक बिक्री की जायेगी. वह परिवार के साथ मिलकर बिजनेस शुरू कर रही है.
करीम सिटी की छात्रा है सबिता: सबिता मुर्मू कदमा के केएफ 3 फ्लैट में रहती है. उसने स्कूली पढ़ाई बिष्टुपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल से की. उच्च शिक्षा साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज से की. वह करीम सिटी कॉलेज से ही पीजी की पढ़ाई कर रही है.
नमो के भाषण ने दी दिशा : सबिता मुर्मू ने कहा कि नरेंद्र मोदी के भाषण ने उनको काफी प्रेरित किया. उसे आशा है कि इसकी शुरुआत से उसे बल मिलेगा. पहले वह एथनिक्स की शुरुआत कर रही है. इसके बाद इंडो वेस्टर्न और वेस्टर्न वस्तुओं को भी शामिल करेगी. जमशेदपुर या आसपास में नहीं मिलने वाले गारमेंट व ज्वेलरी को इसमें जगह दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement