जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में बीएड सत्र 2015-17 में नामांकित कॉमर्स बैकग्राउंड वाले छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन फार्म नहीं भर पा रहे हैं. उनके सामने मेथड पेपर की समस्या खड़ी हो गयी है. छात्रों ने बताया कि बगैर विलंब शुल्क रजिस्ट्रेशन फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है. समस्या के समाधान के लिए छात्र कॉलेजों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकल सका है.
क्या है समस्या : छात्रों ने बताया कि उनके लिए मेथड पेपर के रूप में एक पेपर अर्थशास्त्र होना चाहिए. यदि वे इतिहास या भाषा के किसी विषय का चयन करते हैं, तो भविष्य में उन्हें इस कोर्स का कोई फायदा नहीं मिलेगा. क्योंकि कॉमर्स के साथ अर्थशास्त्र के अलावा किसी अन्य विषय का कोई मेल नहीं है. चूंकि सिलेबस में अर्थशास्त्र विषय का उल्लेख ही नहीं है, इस कारण वे मेथड पेपर के रूप में इस विषय चयन नहीं कर पा रहे हैं.
यदि अर्थशास्त्र को भी सिलेबस में शामिल कर लिया जाता है, तो इसके साथ सोशल साइंस का कोई अन्य विषय लेकर वे रजिस्ट्रेशन फार्म भर सकते हैं. पीजी रजिस्ट्रेशन में छात्राओं को हो रही परेशानी : दूसरी ओर ग्रेजुएट कॉलेज में पीजी की छात्राओं ने भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म भरने को लेकर परेशानी जतायी. बताया गया कि फार्म भरने के बाद जेनरेट हो रहा बैंक चालान किसी अन्य बैंक का है. इस कारण कॉलेज परिसर स्थित बैंक में जमा करने में परेशानी हो रही है.