बिना नंबर की बाइक से आये थे युवक : श्री जायसवाल ने बताया कि चारों युवक दो बाइक पर आये थे. उन्होंने बाइक कार्यालय से थोड़ी दूर पर खड़ी की थी. लूट के बाद वे बाइक तक पैदल गये. उसमें से एक काला रंग की यामहा बाइक थी, जिस पर नंबर प्लेट नहीं था. वहीं दूसरी बाइक होंडा थी, लेकिन उसका नंबर देख नहीं पाया. दोनों बाइक से कैलाश नगर होते हुए गोलमुरी की ओर निकल गये.
Advertisement
सरेआम पिस्तौल सटा व्यापारी से 3.5 लाख की लूट
जमशेदपुर : बर्मामाइंस थानांतर्गत लाला बाबा के पास बाइक पर सवार चार युवकों ने पिस्तौल की नोक पर जुगसलाई के व्यापारी विरेंद्र कुमार जायसवाल से 2.5 लाख रुपये नकद, 60 हजार के सोने की चेन और करीब 30 हजार रुपये का लैपटॉप लूट कर फरार हो गये. घटना गुरुवार की सुबह करीब 11.30 बजे की […]
जमशेदपुर : बर्मामाइंस थानांतर्गत लाला बाबा के पास बाइक पर सवार चार युवकों ने पिस्तौल की नोक पर जुगसलाई के व्यापारी विरेंद्र कुमार जायसवाल से 2.5 लाख रुपये नकद, 60 हजार के सोने की चेन और करीब 30 हजार रुपये का लैपटॉप लूट कर फरार हो गये. घटना गुरुवार की सुबह करीब 11.30 बजे की है. घटना के बाद बर्मामाइंस पुलिस और आसपास के गोदाम मालिकों को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की. पुलिस ने उस रास्ते में स्थित एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
कार से नीचे उतरते ही सटायी पिस्तौल : व्यापारी विरेंद्र जायसवाल ने बताया कि वह अपने घर जुगसलाई से स्कोडा कार (जेएच-05 एएफ-6201) से लाला बाबा स्थित अपनी प्रभात ट्रेडिंग कंपनी के पास पहुंचे. कार से उतरकर जैसे ही पैसा और लैपटॉप का बैग निकाला. पीछे से चार युवकों ने पिस्तौल सटा दी. उसके बाद दोनों बैग छीन लिया. युवकों ने विरेंद्र कुमार से सोने की चेन भी मांगा. उन्होंने सोने की चेन अपने गले से निकाल कर दे दिया. इसके बाद चारों युवक कैलाश नगर होते हुए बाइक से फरार हो गये.
चुपचाप देखते रहे लोग : श्री जायसवाल ने बताया कि घटना के वक्त आस-पास कई लोग मौजूद थे. चारों के हाथ में पिस्तौल देख किसी ने आवाज तक उठायी. अपराधी आये और पिस्तौल दिखा कर लूट कर चले गये. अपराधियों के जाने के बाद कई लोग पहुंचे और जानकारी मांगने लगे.
बैंक में जमा करना था पैसा
प्रभात ट्रेडिंग कंपनी के मालिक विरेंद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि वह 2.5 लाख रुपये अपने घर से बैंक में जमा करने के लिए लेकर आये थे. पैसा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जमा करना था. इसकी जानकारी पहले ही अपराधियों को मिल गयी थी. योजनाबद्ध तरीके से दिया घटना को अंजाम : जिस स्थान पर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. वह सीसीटीवी के रेंज से बाहर है. अपराधियों ने योजनाबद्ध तरीके से कैमरा के पीछे की ओर खड़ी कार के पास लूट की. पुलिस अनुमान लगा रही है कि अपराधी कुछ दिनों से विरेंद्र कुमार जायसवाल की रेकी कर रहे थे. उन्हें जानकारी थी कि वह (विरेंद्र) कब आते हैं, कार कहां खड़ी करते हैं. गुरुवार को पैसा लेकर वह आ रहे हैं, इसकी भी जानकारी उन लोगों को पूर्व से थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement