Advertisement
12 साल बाद यूनियन को मिली सरकारी मान्यता, टेल्को यूनियन रजिस्टर बी में
जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन व उसके एक्जीक्यूटिव मेंबर का नाम झारखंड सरकार के श्रम विभाग के रजिस्टर बी में दर्ज कर लिया गया. सरकार के श्रमायुक्त सह निबंधक प्रवीण कुमार टोपो ने 21 जनवरी, गुरुवार को रजिस्टर बी में नाम दर्ज किया. यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार ने रांची श्रमायुक्त कार्यालय जाकर इसका प्रमाण पत्र […]
जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन व उसके एक्जीक्यूटिव मेंबर का नाम झारखंड सरकार के श्रम विभाग के रजिस्टर बी में दर्ज कर लिया गया. सरकार के श्रमायुक्त सह निबंधक प्रवीण कुमार टोपो ने 21 जनवरी, गुरुवार को रजिस्टर बी में नाम दर्ज किया. यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार ने रांची श्रमायुक्त कार्यालय जाकर इसका प्रमाण पत्र लिया. उनके साथ कोर कमेटी के हर्षवर्धन सिंह समेत अन्य लोग भी थे. इसके साथ ही टेल्को वर्कर्स यूनियन को 12 साल के बाद सरकारी मान्यता मिल गयी. टेल्को वर्कर्स यूनियन का अब तक का चुनाव विवादों में रहा है. चंद्रभान सिंह व उनकी टीम को श्रम मंत्रालय ने रजिस्टर बी में दर्ज नहीं किया था.
बैंड बाजा के साथ हुआ स्वागत : प्रमाण पत्र लेकर लौटने के बाद यूनियन कार्यालय में पदाधिकारियों ने जमकर खुशी मनायी. बैंड बाजा व आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया. इस अवसर पर शाम को अध्यक्ष अमलेश कुमार के नेतृत्व में लड्डू वितरण किया गया. यूनियन पदाधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर तथा आम लोगों के बीच वितरित कर अपनी खुशी का इजहार किया. इस अवसर पर मुख्य रुप से कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, डिप्टी प्रेसिडेंट अजय भगत, कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार विश्वकर्मा, संयुक्त सचिव उत्तम गुहा, सहायक सचिव मनोज कुमार सिन्हा, सुभाष राय, आरके प्रसाद, प्रवीण कुमार, नवीन कुमार, मनोज कुमार, रणविजय कुमार समेत कमेटी मेंबर व कर्मचारी मौजूद थे.
यूनियन को मिली मजबूती
यूनियन को इससे मजबूती मिली है. अगर सिस्टम से यूनियन नहीं चलेगा तो वह खराब हो जाता है. यूनियन में काफी बेहतर काम हुआ है.
-अमलेश रजक, अध्यक्ष,
टेल्को वर्कर्स यूनियन
मजदूर एकता की जीत
यह मजदूर एकता की जीत है. मजदूरों ने एकजुट होकर नयी कमेटी को पारदर्शिता के साथ बैठाया. अब इसे सरकार की ओर से भी मान्यता दे दी गयी है. यूनियन का काला अध्याय अब समाप्त हो गया. -प्रकाश सिंह, महामंत्री, टेल्को वर्कर्स यूनियन\
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement