13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर सीट पर 12-12 विद्यार्थी दे रहे हैं परीक्षा

जमशेदपुर: शहर के निजी स्कूलों में ग्यारहवीं में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. डीएवी बिष्टुपुर, डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल समेत कई अन्य स्कूलों में एडमिशन के लिए इंट्रेंस टेस्ट लिया जा चुका है. नर्सरी की तरह ही ग्यारहवीं में भी दाखिले की स्थिति कमोबेश बराबर है. हालत यह है कि सभी स्कूलों में औसतन […]

जमशेदपुर: शहर के निजी स्कूलों में ग्यारहवीं में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. डीएवी बिष्टुपुर, डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल समेत कई अन्य स्कूलों में एडमिशन के लिए इंट्रेंस टेस्ट लिया जा चुका है.

नर्सरी की तरह ही ग्यारहवीं में भी दाखिले की स्थिति कमोबेश बराबर है. हालत यह है कि सभी स्कूलों में औसतन एक सीट पर 10 से 12 विद्यार्थी दाखिले के लिए परीक्षा दे रहे हैं. शहर के निजी स्कूलों में इस बार परीक्षा को लेकर काफी गफलत की स्थिति उत्पन्न हो रही है. स्थिति यह है कि 21 दिसंबर को एसडीएसएम स्कूल में और उसी दिन नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल में भी दाखिले के लिए एडमिशन की तिथि तय की गयी है. एक ही दिन परीक्षा होने की वजह से परीक्षार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें दोनों में से एक परीक्षा छोड़नी पड़ सकती है.

संत मेरीज ने किया है नायाब उपाय
संत मेरीज इंग्लिश स्कूल में ग्यारहवीं में दाखिले की परीक्षा आज सुबह 9 बजे से हो रही है. कुल 1300 परीक्षार्थी110 सीट के लिए परीक्षा देंगे. परीक्षा स्कूल को दोनों कैंपस के कुल 31 कमरे में होंगे. स्कूल प्रबंधन के अनुसार कई परीक्षार्थी एक ही दिन दो-दो स्कूल की परीक्षा हो जाने के बाद उन्हें एक स्कूल में परीक्षा से वंचित होना पड़ेगा. लेकिन इससे बचने के लिए स्कूल प्रबंधन ने करीब 150 परीक्षार्थियों की परीक्षा शाम में लेने का फैसला लिया है. उक्त परीक्षार्थियों के प्रश्न पत्र अलग से सेट किये गये हैं. यह जानकारी स्कूल के शिक्षक अशोक पांडेय ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें