13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब्दुल समी के दोनों घरों की ली तलाशी

जमशेदपुर: हरियाणा के मेवात में गिरफ्तार अलकायदा के संदिग्ध आतंकी धातकीडीह के अब्दुल समी के घर की तलाशी लेने दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की दो सदस्यीय टीम बुधवार को शहर पहुंची. दिन भर कई ठिकानों को खंगालने के बाद जांच टीम ने देर रात अब्दुल समी का पासपोर्ट जब्त कर लिया है. अब वह […]

जमशेदपुर: हरियाणा के मेवात में गिरफ्तार अलकायदा के संदिग्ध आतंकी धातकीडीह के अब्दुल समी के घर की तलाशी लेने दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की दो सदस्यीय टीम बुधवार को शहर पहुंची. दिन भर कई ठिकानों को खंगालने के बाद जांच टीम ने देर रात अब्दुल समी का पासपोर्ट जब्त कर लिया है. अब वह इस बात का पता लगाने में जुटी है कि समी इस पासपोर्ट के माध्यम से कहां-कहां गया था.
समी के िपता से पूछताछ
दिल्ली पुिलस की टीम बिष्टुपुर थाना प्रभारी के साथ धातकीडीह एके रेसीडेंसी फ्लैट नंबर तीन अब्दुल समी के घर पहुंची. दिन के सवा बारह बजे टीम पहुंची. दिल्ली पुलिस की टीम में प्रमोद चौहान और राजवीर सिंह शामिल हैं. टीम ने अब्दुल समी के घर में पांच मिनट तक उसके पिता से पूछताछ की और घर में अब्दुल समी के कमरे, लैपटॉप, घर के सदस्यों के मोबाइल फोन की जांच की. कुछ सामानों को भी जब्त किया है. इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम अब्दुल समी के पिता अब्दुल सत्तार को साथ ले जाकर कपाली कबीरनगर स्थित उनके घर ले गयी. कपाली घर पर अब्दुल सत्तार का भगीना रहता है. वहां सभी कमराें की छानबीन की. कमरों में रखी अलमारी और संदूक भी खोलवा कर पुलिस ने देखा.
किसी को आने नहीं दिया
किराये में रहने वाले लोगों से बातचीत की. दोनों जगहों पर छानबीन के क्रम में दिल्ली पुलिस की टीम ने किसी को अंदर जाने नहीं दिया. अब्दुल सत्तार को अपने साथ रखकर तीन घंटे तक छानबीन की सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने उन्हें छोड़ दिया.
आजादनगर के मौलाना कलीम से आइबी ने की कई घंटे तक पूछताछ
जमशेदपुर. ओड़िशा के कटक में गिरफ्तार अलकायदा के संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान कटकी से संबंध रखने के आरोप में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम व आइबी की टीम ने आजादनगर मुर्दा मैदान के पास रहने वाले मौलाना कलीम से बुधवार को घंटों पूछताछ की. हालांकि पारिवारिक सूत्राें के अनुसार, उसे पुलिस ने देर रात छोड़ दिया और वह घर आ गया है. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम को सादे लिबास में पुलिस की टीम मौलाना कलीम के घर पहुंची और उसे अपने साथ ले गयी. उसे पहले उलीडीह थाना में रखा गया और फिर कहीं और ले जाया गया. पुलिस सुत्रों के मुताबिक मौलाना कलीम जमात लेकर जाता है. मौलाना कलीम गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी अब्दुल समी के भी संपर्क में भी था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें