एसअोआर ने राशन कार्ड के आवेदनों का 30 जनवरी तक सत्यापन करने का निर्देश सेविकाअों को दिया. वहीं 31 जनवरी तक सत्यापन रिपोर्ट सीडीपीअो को सौंप देने का निर्देश दिया. एसअोआर ने निर्देश दिया कि सेविकाअों के सत्यापन के बाद 10 प्रतिशत पुन: सत्यापन का काम सुपरवाइजर करेंगे.
इसके बाद भी मानक के अनुसार पात्रता नहीं रखने वालों का आवेदन कार्ड के लिए जमा हुआ, तो कार्रवाई होगी. एसअोआर ने सत्यापन के दौरान इस बात का ध्यान रखने कहा कि आदिम जन जाति अौर अंत्योदय योजना के लाभुक का नाम नहीं छूटे अौर सत्यापन के दौरान वह मिलते हैं, तो उनका नाम शामिल किया जाये.