28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुपम खेर की एक झलक के लिए उमड़े सैकड़ों, फोटो हैरी 15-20

अनुपम खेर की एक झलक के लिए उमड़े सैकड़ों, फोटो हैरी 15-20 फ्लैग ::: कीनन स्टेडियम में फिल्म ‘कानू’ की शूटिंग शुरू-मौसम की बेरुखी ने भीड़ में शामिल लोगों को किया निराशजमशेदपुर. कीनन स्टेडियम मंगलवार को भीड़ से खचाखच भरा रहा. न तो यहां कोई मैच खेला जा रहा था और न ही कोई जलसा […]

अनुपम खेर की एक झलक के लिए उमड़े सैकड़ों, फोटो हैरी 15-20 फ्लैग ::: कीनन स्टेडियम में फिल्म ‘कानू’ की शूटिंग शुरू-मौसम की बेरुखी ने भीड़ में शामिल लोगों को किया निराशजमशेदपुर. कीनन स्टेडियम मंगलवार को भीड़ से खचाखच भरा रहा. न तो यहां कोई मैच खेला जा रहा था और न ही कोई जलसा हो रहा था. गरदने उचकतीं और और किसी की गैरमौजूदगी से वापस झुक जातीं. कई घंटों तक यह क्रम चलता रहा. दरअसल यहां आगामी फिल्म ‘कानू’ की शूटिंग चल रही थी. जिसमें मंगलवार को सिने जगत के संजीदा अभिनेता अनुपम खेर द्वारा कुछ दृश्य फिल्माये जाने वाले थे. ऐसे में अपने पसंदीदा अभिनेता की एक झलक पाने के लिए सुबह से ही समर्थकों का तांता लगा रहा. बारिश ने उम्मीदों पर फेरा पानीमंगलवार को सुबह से ही खराब मौसम को देखते हुए फिल्म के निर्देशक ने सुबह नौ बजे शुरू होने वाली शूटिंग को दोपहर तक के लिए टाल दिया था. ऐसे में सैकड़ों की तादाद में जुटे लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा. दोपहर बाद फिल्म निर्माण में लगी टीम की गतिविधियां शुरू होने के बाद लोगों की उम्मीदें एक बार फिर से बंधीं, पर तभी अचानक शुरू हुई बारिश ने एक बार फिर से लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. दोपहर करीब तीन बजे के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू होते ही अनुपम खेर की एंट्री हुई और पूरा कीनन स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. लेकिन निर्देशक ने मात्र कुछ शॉट लेकर ही शूटिंग की खानापूर्ति कर ली. और देखते-देखते ही अनुपम खेर टीम के सदस्यों के साथ बात करते हुए वहां से निकल गये. शूटिंग में लगी टीम ने बताया कि सिर्फ आवश्यक शॉट ही लिये गये, बाकी के कार्य एडिटिंग के दौरान पूरे कर लिये जायेंगे. फुटबॉल कोच की भूमिका में होंगे अनुपम खेरमंगलवार को शूटिंग के दौरान बंगाल एवं झारखंड की टीमों के बीच मैच का दृश्य फिल्माया जाना था, लेकिन निर्देशक प्रभात भट्टाचार्य ने सिर्फ कुछ शॉट लेकर ही काम चला लिया, बाकी के सीन बाद में स्टूडियो में डाले जायेंगे. ज्ञात हो कि अनुपम खेर फिल्म में फुटबॉल टीम के कोच की भूमिका निभा रहे हैं. भीड़ के कारण हुई परेशानीफिल्म की शूटिंग के दौरान अनुपम खेर को देखने के लिए उमड़ी भीड़ के कारण शूटिंग टीम को खासी दिक्कतें आयीं. शॉट लेने के दौरान लोगों को तितर-बितर करने में टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें