जिप चुनाव : गुटबाजी में झामुमो के हाथ से निकले दोनों पद- सोमवार रात तक सबकुछ था ठीक, मंगलवार को पलटी बाजी – पिछली बार भी चेयरमैन का पद नहीं मिला था झामुमो को- झामुमो के घोषित प्रत्याशी को मिले मात्र तीन मत – उपाध्यक्ष चुनाव में एकतरफा हार से झामुमो का हौसला पस्त उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरझामुमाे में व्यक्ति विशेष काे खुश करने की राजनीति जिला जिप चुनाव में भारी पड़ गयी. दाे दिन पहले तक तक झामुमाे 16 संगठन पदाधिकारियाें के साथ जिप पर कब्जा जमाने की बात कही जी रही थी. साेमवार रात रांची में समीकरण बिगड़ने के बाद मंगलवार को जिप अध्यक्ष आैर उपाध्यक्ष के दाेनाें पद झामुमाे के हाथाें से निकल गये. चुनाव परिणाम भले ही जाे हुआ, लेकिन झामुमाे के केंद्रीय नेतृत्व काे अब जबरिया राजनीति के प्रति एक बार फिर साेचना हाेगा. पिछली बार भी जिप चेयरमैन का पद इन्हीं नेताआें की बदाैलत हाथ से फिसल गया था. इस बार बनी हुई बाजी, नेताआें ने आपसी गुटबाजी के कारण पलट दी. जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन ने पहले ही एलान किया था कि संख्या बल उनके साथ है. वे अपना चेयरमैन बनायेंगे. दबाव बनाकर केंद्रीय नेताओं ने दावेदार की घोषणा कीबीते दाे दिनाें से पार्टी के वरीय नेताओं के साथ झामुमाे समर्थित 16 जिप समर्थक समेत 18-19 सदस्य रांची में कैंप किये हुए थे. रामदास साेरेन चाहते थे कि बाघराय मार्डी जिप चेयरमैन बने, जबकि कुणाल की साेच थी कि पूर्ति काे माैका मिलना चाहिए. दाेनाें इस बात पर सहमत थे कि जिसके पक्ष में अधिक सदस्य हाेंगे, उसे माैका दिया जायेगा. देर रात दबाव बनाकर पार्टी के केंद्रीय स्तर के नेता ने हीरामुनी मुर्मू काे दावेदार बनाये जाने की घाेषणा कर दी. इसके बाद कहा गया कि संजीव सरदार उसके प्रस्ताव-समर्थक हाेंगे. इस घाेषणा के साथ ही झामुमाे के पक्ष में खड़ा सारा कुनबा बिखर गया. बाघराय ने इसका वहीं विराेध किया, जबकि संजीव सरदार चाह कर कुछ नहीं बाेल पाये. हीरामुनी सहित किसी आैर काे प्रत्याशी बनाये जाने की गुहार जिप सदस्याें ने केंद्रीय नेतृत्व के सामने लगायी, लेकिन दबाव के आगे केंद्रीय नेतृत्व हर बार की तरह इस बार भी विवश हाे गया. परिणाम यह हुआ कि रांची से तय प्रत्याशी हीरामुनी को कुल तीन वाेट (प्रत्याशी, समर्थ, प्रस्तावक) मिले. वहीं रामदास-कुणाल समर्थित बाघराय काे 10 मत मिले. बुल्लूरानी की जीत के साथ ही साफ हाे गया था कि झामुमाे का कुनबा बिखर गया है. उपाध्यक्ष पद राजकुमार सिंह के पक्ष में एकतरफा मतदान ने रही सही उम्मीदाें पर पानी फेर दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
जिप चुनाव : गुटबाजी में झामुमो के हाथ से निकले दोनों पद
जिप चुनाव : गुटबाजी में झामुमो के हाथ से निकले दोनों पद- सोमवार रात तक सबकुछ था ठीक, मंगलवार को पलटी बाजी – पिछली बार भी चेयरमैन का पद नहीं मिला था झामुमो को- झामुमो के घोषित प्रत्याशी को मिले मात्र तीन मत – उपाध्यक्ष चुनाव में एकतरफा हार से झामुमो का हौसला पस्त उपमुख्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement