ऋण वितरण कैंप : 30 लाभुकों में बांटे गये डेढ़ करोड़ (मनमोहन 7)- लोन लेकर पैसे रोजगार में लगाये पैसा : डीडीसी संवाददाता, जमशेदपुरलोन के पैसे रोजगार में लगाकर और अपने पैरों पर खड़े हों. इसी कारण सरकार ऋण वितरण कैंप लगा रही है. इससे बेरोजगारों को अपने पैरों पर खड़े होने में मदद मिलेगी. उक्त बातें डीडीसी विनोद कुमार ने कही. वे मंगलवार को जिला उद्योग विभाग की ओर से आयोजित ऋण वितरण कैंप में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि इस साल का 34 लाभुकों को ऋण देने का लक्ष्य है, लेकिन इसे बढ़ाकर 50 तक ले जायें. ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले. इसे पूरा करने के लिए उद्योग केंद्र ने अब तक 94 आवेदन जिले के विभिन्न बैंकों में भेजे हैं. इनमें से 30 लाभुकों को कर्ज की मंजूरी मिल चुकी है. कैंप में पांच लाभुकों को 30 लाख 23 हजार रुपये का चेक वितरित किया. वहीं 25 लाभुकों को एक करोड़ 19 लाख 77 हजार रुपये के कर्ज स्वीकृति पत्र दिया गया. चेक और स्वीकृति पत्र डीडीसी विनोद कुमार ने लाभुकों को दिया. कैंप में एलडीएम तन्मय कुमार तारक, स्टेट बैंक के को-आर्डिनेटर, ग्रामीण बैंक के को-आर्डिनेटर, उद्योग विभाग के जीएम बोनीफास तिग्गा, उद्योग विभाग के प्रोजेक्ट मैनेजर शिव नारायण सिंह मुंडा, उद्योग विस्तार अधिकारी दिलीप कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे. इन्हें मिला ऋण का चेक – दीपक कुमार अग्रवाल (रेडीमेड गार्मेंट्स) को साकची आंध्रा बैंक से साढ़े छह लाख का चेक मिला- मानगो के ई हसन को बेकरी प्रोडक्ट के लिए साढ़े छह लाख का चेक मिला- कुसुम यादव को साइबर कैफै के लिए खासमहल के केनरा बैंक से चार लाख का चेक मिला – दौगत बनर्जी को जिम के लिए केनरा बैंक खासमहल से 10 लाख का चेक मिला- सुधीर घोष को केनरा बैंक खासमहल से दो लाख रुपये का चेक मिला
Advertisement
ऋण वितरण कैंप : 30 लाभुकों में बांटे गये डेढ़ करोड़ (मनमोहन 7)
ऋण वितरण कैंप : 30 लाभुकों में बांटे गये डेढ़ करोड़ (मनमोहन 7)- लोन लेकर पैसे रोजगार में लगाये पैसा : डीडीसी संवाददाता, जमशेदपुरलोन के पैसे रोजगार में लगाकर और अपने पैरों पर खड़े हों. इसी कारण सरकार ऋण वितरण कैंप लगा रही है. इससे बेरोजगारों को अपने पैरों पर खड़े होने में मदद मिलेगी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement