20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.30 लाख रुपये सालाना पर 228 छात्राएं लॉक

1.30 लाख रुपये सालाना पर 228 छात्राएं लॉक -महिला पॉलिटेक्निक गम्हरिया में लायम ग्रुप ने किया कैंपस (फ्लैग)गम्हरिया. राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज जमशेदपुर गम्हरिया में मंगलवार को चेन्नई के लायम ग्रुप की ओर से कैंपस सेलेक्शन किया गया. इसमें राज्य के विभिन्न राजकीय महिला पॉलिटेक्निक काॅलेज की सैकड़ों छात्राओं ने भाग लिया. ग्रुप द्वारा 1.30 […]

1.30 लाख रुपये सालाना पर 228 छात्राएं लॉक -महिला पॉलिटेक्निक गम्हरिया में लायम ग्रुप ने किया कैंपस (फ्लैग)गम्हरिया. राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज जमशेदपुर गम्हरिया में मंगलवार को चेन्नई के लायम ग्रुप की ओर से कैंपस सेलेक्शन किया गया. इसमें राज्य के विभिन्न राजकीय महिला पॉलिटेक्निक काॅलेज की सैकड़ों छात्राओं ने भाग लिया. ग्रुप द्वारा 1.30 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर 228 छात्राओं का कैंपस सेलेक्शन किया गया. साथ ही एक सप्ताह के अंदर उन्हें योगदान देने को कहा गया. गम्हरिया की 172 छात्राओं का हुआ चयनकॉलेज के प्राचार्य सह एसबीपीइ रांची के परीक्षा नियंत्रक डॉ अयोध्या कुमार ने बताया कि ग्रुप द्वारा राजस्थान के याजाकी प्राइवेट लिमिटेड भिवाड़ी में डिप्लोमा ट्रेनी इंजीनियर (डीटीइ) के पद पर उक्त काॅलेज के 172 छात्राओं का चयन किया गया. इसके अलावा राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज बोकारो की 31 व रांची की 25 छात्राओं का भी चयन मंगलवार को किया गया.कैंपस में ये थे शामिलयाजाकी के एचआर हेड विनोद कुमार, लायम के एचआर हेड रवींद्र कुमार, स्टाफिंग एसोसिएट देवेंद्र सिंह व कार्तिकेय समेत प्रो रश्मि, प्रो रेखा, प्रो राजकमल मिंज व प्रो रवि शंकर कुमार आदि.छात्राओं के लगन का परिणाम : डॉ कुमारकाॅलेज के प्राचार्य डॉ अयोध्या कुमार ने बताया कि छात्राओं की लगन व मेहनत का नतीजा है कि देश के विभिन्न प्रांत से आयी कंपनियों द्वारा उनका चयन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पूर्व में उक्त काॅलेज की छात्राओं का चयन अच्छे संस्थानों में हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें