जिला परिषद : बुल्लू रानी अध्यक्ष, राजकुमार उपाध्यक्ष बने (फोटो) – कड़ी सुरक्षा में जिला समाहरणालय सभागार में हुआ चुनाव – अध्यक्ष के लिए तीन प्रत्याशियों ने की दावेदारी- गुप्त मतदान प्रक्रिया से हुआ अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चयनसंवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर प्रखंड की पूर्व प्रमुख सह जिला परिषद संख्या-10 की सदस्य बुल्लू रानी सिंह जमशेदपुर जिला परिषद अध्यक्ष चुनी गयीं. वहीं जिला परिषद संख्या-6 के सदस्य राजकुमार सिंह उपाध्यक्ष चुने गये. मंगलवार को जिला समाहरणालय सभागार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव (गुप्त मतदान से) हुआ. अध्यक्ष के लिए तीन प्रत्याशियों (बुल्लू रानी सिंह, बाघराय मार्डी और हीरामुनी मुर्मू) ने दावेदारी की. बुलूरानी सिंह ने 14 मत हासिल कर जिला परिषद अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया. वहीं 10 मत पाकर बाघराय मार्डी दूसरे स्थान पर और मात्र तीन मत पाकर हीरामुनी मुर्मू तीसरे स्थान पर रही. मौके पर डीसी सह निर्वाची पदाधकारी डॉ अमिताभ कौशल, प्रेक्षक संजय कुमार सिन्हा (खनन एवं भूतत्व विभाग के संयुक्त सचिव), एडीसी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गायत्री देवी, विपिन कुमार सिंह, प्रखंड पंचायत पदाधिकारी आरके सिन्हा मौजूद थे. लगातार दूसरी बार महिला बनीं जिप अध्यक्षजिला परिषद अध्यक्ष पद पर दूसरी बार महिला ने कब्जा जमाया. इससे पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सोनिया सामंत थीं. इस बार वह जिला परिषद चुनाव हार गयीं. प्रखंड प्रमुख से सीधे बनी जिप अध्यक्ष पिछले चुनाव में बुल्लू रानी जमशेदपुर प्रखंड की प्रमुख थीं. 2015 में जिला परिषद संख्या-10 से पहली बार चुनाव लड़ीं. अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के उपरांत नाम वापसी के लिए आधा घंटा का समय दिया गया, लेकिन किसी ने नाम वापस नहीं लिया. बुल्लूरानी सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बाघराय मार्डी को 4 वोट से शिकस्त दिया. झामुमो को झटका, भाजपा ने की सेंधमारी बुल्लू रानी सिंह भाजपा समर्थक हैं. बाघराय मार्डी झामुमो खेमे से थे. वहीं तीसरे स्थान पर रहीं हीरामुनि मुर्मू को केवल 03 वोट मिले. वह भी झामुमो खेमे से थीं. वहीं जिला परिषद अध्यक्ष पद के एक अन्य प्रबल दावेदार संजीव सरदार ने अंतिम समय में दावेदारी से इनकार कर दिया. जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में निर्वाचित हुए सभी 27 पार्षदों ने भाग लिया. जिप अध्यक्ष से ज्यादा मतों के अंतर से जीते उपाध्यक्षजिप उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपन महतो को 17 मतों से हराया. राजकुमार सिंह को 22 वोट मिले, वहीं सपन महतो को मात्र 5 मत मिले. जिला परिषद चुनाव में उन्होंने 10 हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की थी. पिछली बार भी वे उपाध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार थे. श्री सिंह अध्यक्ष से ज्यादा मतोें के अंतर से चुनाव जीते. वे दूसरी बार जिप सदस्य चुने गये हैं.परिसर में लगा रहा समर्थकों का जमावड़ा जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव को लेकर मंगलवार को दिन भर डीसी कार्यालय परिसर में समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा. दोपहर 1.10 बजे जैसे ही अध्यक्ष पद पर बुल्लूरानी की जीत की सूचना मिली, उनके समर्थक जुटने लगे. डीसी सह निर्वाची पदाधकारी से प्रमाण पत्र मिलने पर जिला सभागार से नीचे आते ही समर्थकों ने माला पहनाकर स्वागत किया. शाम में उपाध्यक्ष पद का परिणाम आते ही राजकुमार सिंह को उनके समर्थकों ने फूल-मालाओं से लाद दिया. इधर, विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला समाहरणालय में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किया गये थे. शिक्षा प्राथमिकता, कृषि को दूंगी बढ़ावा : बुल्लू रानी सिंह जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव जीतने के बाद बुल्लू रानी सिंह ने पत्रकारों से कहा कि जहां विकास की किरण अब तक नहीं पहुंची है, वहां विकास करने पर जोर रहेगा. शिक्षा व्यवस्था में सुधार और हर बच्चों को स्कूल तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी. ग्रामीण क्षेत्र में लोग कृषि पर ज्यादा आश्रित हैं, इस कारण कृषि को बढ़ावा दिया जायेगा. जनता और सदस्यों ने उन्हें जिम्मेवारी सौंपी है, उसका ईमानदारी से निर्वाह करूंगी. पोटका के पोड़ाहातु निवासी बुल्लूूरानी सिंह की शिक्षा बोकारो में हुई. मैट्रिक उन्होंने बोकारो से की. बोकारो में उनके पिता कार्यरत थे. उन्होंने कहा कि हर कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ करेंगी. जनता के विश्वास पर खरा उतरूंगा : राजकुमार सिंहजिला परिषद का उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद राजकुमार सिंह ने पत्रकारों से कहा कि वह जनता के बीच रह कर वर्षों से काम कर रहे हैं. अब नयी जिम्मेवारी मिली है. ऐसे में जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा हमारी प्राथमिकता होगी. खास कर गरमी के दिनों में लोगों को पानी के लिये भटकना न पड़े, इस दिशा में पूरी ईमानदारी से काम करूंगा. वहीं क्षेत्र की जनता से जुड़ी हर समस्या के समाधान के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे. ——————– निर्वाचित सदस्यों को दिलायी गयी शपथ जिला परिषद की पहली बैठक शपथ ग्रहण के साथ शुरू हुई. सबसे पहले निवनिर्वाचित सभी 27 जिला परिषद सदस्यों को शपथ दिलायी गयी. इसके बाद निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने प्रमाण पत्र सौंपने के साथ पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. पहले अध्यक्ष का हुआ चुनाव शपथ ग्रहण के बाद अध्यक्ष के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई. सुबह में अध्यक्ष पद पर नामांकन के बाद, आधा घंटा का समय नाम वापसी के लिए दिया गया. नामांकन वापस नहीं लेने पर मत पत्र बना गुप्त मतदान कराया. इसके बाद वोटों की गिनती हुई. अध्यक्ष पद का परिणाम दोपहर 1.20 बजे घोषित किया गया. उसी तरह उपाध्यक्ष पद का चुनाव कराया गया. शाम 5.40 बजे निर्वाची पदाधिकारी परिणाम की घोषणा की.
BREAKING NEWS
Advertisement
जिला परिषद : बुल्लू रानी अध्यक्ष, राजकुमार उपाध्यक्ष बने (फोटो)
जिला परिषद : बुल्लू रानी अध्यक्ष, राजकुमार उपाध्यक्ष बने (फोटो) – कड़ी सुरक्षा में जिला समाहरणालय सभागार में हुआ चुनाव – अध्यक्ष के लिए तीन प्रत्याशियों ने की दावेदारी- गुप्त मतदान प्रक्रिया से हुआ अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चयनसंवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर प्रखंड की पूर्व प्रमुख सह जिला परिषद संख्या-10 की सदस्य बुल्लू रानी सिंह जमशेदपुर जिला परिषद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement