उत्तर के महत्वपूर्ण बिंदुओं को करें रेखांकित नोट : फोटो है विषय : हिंदी क्लास : 10 बोर्ड : जैक ———-प्रोफाइल रंजीत कौर गिल पीजीटी, हिंदी गुरु नानक उच्च विद्यालय, साकचीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर अब परीक्षा में काफी कम समय रह गये हैं. ऐसे में छात्रों को हर क्षण का सदुपयोग करना चाहिए. अभी भी हिंदी में अगर छात्र मोटी-मोटी बातों पर ध्यान दें, तो उन्हें अच्छे अंक मिल सकते हैं. यह समय रीविजन का है. छात्रों को पाठ का अधिक से अधिक अभ्यास करना चाहिए. अपठित गद्यांश पर दें ध्यान बोर्ड परीक्षा में 20 अंक का अपठित गद्यांश आता है. ध्यान देने की बात है कि यह पाठ्य पुस्तक से नहीं होता. इसमें 12 अंक एक गद्यांश और आठ अंक का दूसरा गद्यांश पूछा जाता है. गद्यांश से ही प्रश्न पूछे जाते हैं. मैं छात्रों को सलाह दूंगी कि वह इसकी तैयारी आराम से कर सकते हैं. एक सप्ताह भी एक-दो गद्यांश का अभ्यास कर लें, तो परीक्षा में उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. हां, गद्यांश को ध्यान से पढ़ने की जरूरत है क्योंकि आपको इसी से जवाब देना है. पत्र व निबंध लिखना भी है आसान परीक्षा में पांच अंक का एक पत्र लिखना होता है. पत्र औपचारिक और अनौपचारिक दोनों तरह के होते हैं. यानी, एक आवेदन लिखना होता है और मित्र या पिता या अन्य संबंधी को पत्र लिखना होता है. इसमें पत्र के बॉडी से अधिक ध्यान विषय, किसको लिख जाना है आदि पर दिया जाता है. पत्र को पत्र की शैली में और अावेदन को आवेदन की शैली में ही लिखना चाहिए. 10 अंक के निबंध भी पूछे जाते हैं. हर तरह के निबंध को एक-दो बार जरूर देख लेना चाहिए. पिछले एक-दो साल के प्रश्न देखने से छात्रों को समझ में आ जायेगा कि किस तरह के निबंध पूछे जाते हैं. व्याकरण में नहीं कटते अंक व्याकरण में सही लिखने पर अंक नहीं कटते. इससे 15 अंक के सवाल पूछे जाते हैं, जो क्रिया, वाक्य के प्रकार, वाच्य, समास, अव्यय व अनेकार्थी शब्द से रहते हैं. ये सारे चैप्टर आसान हैं. अगर आपने थोड़ा भी पढ़ा है, तो एक-दो बार रीविजन करने से यह आराम से याद हो जायेगा. इनमें होती है परेशानी परीक्षा में अधिकतर छात्रों को आत्मकथ्य और छाया मत छूना कविता में परेशानी होती है. दोनों कविता एक-दूसरे से काफी मिलती हैं. इसलिए, इनमें दिक्कत होती है. इस पर ध्यान देने की जरूरत है. थोड़ा ध्यान देने से कंफ्यूजन दूर हो सकता है. कविता का शीर्षक और कवि का नाम जरूर याद कर लें. इसके अलावा गद्यांश में महावीर प्रसाद द्विवेदी द्वारा लिखित स्त्री शिक्षा के विरोधी कुतर्कों का खंडन पाठ भी थोड़ा कठिन है. हर पाठ का सारांश याद रखें छात्र अगर हर पाठ का सारांश याद रखें, तो वह अपने शब्दों में हर तरह के प्रश्नों का उत्तर लिख सकते हैं. इस समय इसमें आप मित्रों और शिक्षकों की मदद ले सकते हैं. शिक्षक सारांश के साथ-साथ जवाब लिखने के टिप्स भी बता देंगे. बिंदुवार लिखें उत्तर छात्रों को कोशिश करनी चाहिए कि वह उत्तर प्वाइंट्स (बिंदु) में ही लिखें. महत्वपूर्ण बातों और प्वाइंट्स को रेखांकित करने से परीक्षक पर अच्छा इंप्रेशन बनता है. पाठ का नाम, लेखक व कवि के नाम का जिक्र करने से आपका जवाब औरों से अलग हो जाता है. ऐसा करने से अच्छे अंक मिलते हैं.
Advertisement
उत्तर के महत्वपूर्ण बिंदुओं को करें रेखांकित
उत्तर के महत्वपूर्ण बिंदुओं को करें रेखांकित नोट : फोटो है विषय : हिंदी क्लास : 10 बोर्ड : जैक ———-प्रोफाइल रंजीत कौर गिल पीजीटी, हिंदी गुरु नानक उच्च विद्यालय, साकचीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर अब परीक्षा में काफी कम समय रह गये हैं. ऐसे में छात्रों को हर क्षण का सदुपयोग करना चाहिए. अभी भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement