17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह पीड़ितों को सजायाफ्ता बंदियों की कमाई देने पर बनी सहमति (फोटो अशोक 1-2 नाम से)

छह पीड़ितों को सजायाफ्ता बंदियों की कमाई देने पर बनी सहमति (फोटो अशोक 1-2 नाम से) संवाददाता, जमशेदपुर अपराधियों के दिये जख्म पर छह पीड़ित परिवार को बंदियों की कमायी का एक तिहाई राशि पीड़ित कल्याण कोष योजना के तहत देने पर सोमवार को सहमति प्रदान की गयी. अब प्रस्ताव को जेल आइजी के पास […]

छह पीड़ितों को सजायाफ्ता बंदियों की कमाई देने पर बनी सहमति (फोटो अशोक 1-2 नाम से) संवाददाता, जमशेदपुर अपराधियों के दिये जख्म पर छह पीड़ित परिवार को बंदियों की कमायी का एक तिहाई राशि पीड़ित कल्याण कोष योजना के तहत देने पर सोमवार को सहमति प्रदान की गयी. अब प्रस्ताव को जेल आइजी के पास भेजा जायेगा. जहां से स्वीकृति मिलने के बाद सभी छह पीड़ितों को पीड़ित कल्याण कोष योजना के तहत सजायाफ्ता बंदी की कमायी की रकम की एक तिहाई राशि उस पीड़ित परिवार को दी जायेगी, जिसके कारण वह जेल में है. जेल में सजा काटने के दौरान बंदियों द्वारा किये गये परिश्रम का दो तिहाई बंदियों और एक तिहाई राशि पीड़ित कल्याण कोष जमा हो जाता है. सोमवार को डीसी डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में जेल अधीक्षक ओलिभ ग्रेस कुल्लू ने 12 प्रस्ताव प्रस्तुत किये, लेकिन छह मामले को छोड़ अन्य मामलों में आश्रित को लेकर संशय हाेने से सोमवार को अंतिम निर्णय नहीं हो सका. जेल प्रशासन की ओर से सोमवार को अाश्रितों को जिला समाहरणालय बुलाया गया था. बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी सह विधि शाखा के प्रभारी अखिलेश कुमार सिन्हा, जेल अधीक्षक ओलिभ्र ग्रेस कुल्लू और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सदस्य मौजूद थे. कितना है बंदियों का मजदूरी कुशल : 121 रुपयेअर्द्ध कुशल : 87 रुपयेअकुशल : 80 रुपयेकुल सजायाफ्ता बंदी : 550

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें