डीसी ने प्रस्ताव में शामिल नये गांवों की सूची मांगी (उमा 3) – ग्रेटर जमशेदपुर के विस्तारीकरण का प्रजेंटेशन किया गया, डीसी ने मांगी गांवों की सूची- 2027 की आबादी को ध्यान में रखकर बनेगा प्लान – मास्टर प्लान बनने में 49 लाख रुपये होंगे खर्च वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिला मुख्यालय सभागार में सोमवार को स्टीयरिंग कमेटी के समक्ष सुपीरियर ग्लोबल कंपनी के प्रतिनिधियों ने ग्रेटर जमशेदपुर के 49 वर्ग किलोमीटर विस्तारीकरण का प्रस्ताव पेश किया. कमेटी के अध्यक्ष उपायुक्त डॉ कौशल ने कंपनी के प्रतिनिधियों से प्रस्ताव में शामिल सभी गांव की सूची मांगी है. सूची मिलने के बाद कमेटी की पुन: बैठक होगी, जिसमें निर्णय लिया जायेगा कि किस गांव को शामिल करना है अौर किसे नहीं. इसके बाद विस्तारीकरण को मंजूरी प्रदान कर अौर नगर विकास विभाग के पास भेजा जायेगा. नगर विकास विभाग से मंजूरी मिलने के बाद ग्रेटर जमशेदपुर के नये क्षेत्र का 2027 तक की आबादी को ध्यान में रख कर मास्टर प्लान तैयार किया जायेगा. मास्टर प्लान बनाने में 49 लाख रुपये खर्च होंगे. प्रस्ताव को पिछले साल कमेटी ने किया था खारिजजिला मुख्यालय में पावर प्वाइंट के माध्यम से विस्तारीकरण के प्रस्ताव को पेश किया गया. इसमें बताया गया कि एनएच किनारे, कपाली-तामुलिया, नारगा तक और सुंदरनगर के जादूगोड़ा मार्ग तक बायीं क्षेत्र के गांव अौर आदित्यपुर क्षेत्र में सीतारापुर समेत गम्हरिया क्षेत्र के सभी पंचायत को मिला कर ग्रेटर जमशेदपुर का विस्तारीकरण मास्टर प्लान तैयार किया जायेगा. प्रजेंटेशन में नक्शे के माध्यम से क्षेत्र को दर्शाया गया. विस्तारीकरण का प्रस्ताव पिछले साल भी पेश किया गया था, जिसे कमेटी ने खारिज कर दिया था.2027 की आबादी के लायक नाकाफी रहेंगे दोनों नये पुलजमशेदपुर. ग्रेटर जमशेदपुर के विस्तारीकरण में पुल के माध्यम से दुमुहानी अौर कपाली को जोड़ने व मोहरदा में बन रहे नये पुल से शहर को जोड़ते हुए नारगा तक, हल्दीपोखर के स्थान पर सुंदरनगर से जादूगोड़ा जाने वाले मार्ग में बायीं अोर क्षेत्र के सभी गांव व आदित्यपुर क्षेत्र में सीतारामपुर तक (गम्हरिया क्षेत्र) के सभी पंचायत को मिला कर ग्रेटर जमशेदपुर का मास्टर प्लान बनाने का प्रस्ताव है. मास्टर प्लान में दुमुहानी अौर मोहरदा में बन रहे नये पुल को 2027 तक की आबादी अौर वाहनों के भार के लिए नाकाफी बताया गया है. बैठक में उपस्थित थेउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एडीसी सुनील कुमार, आयडा के एमडी के सचिव, टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेस के हेड कुलवीन सुरी, जुस्को के महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय,मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव, जुगसलाई नगर पालिका अौर आदित्यपुर नगर पर्षद के पदाओधिकारी, समेत अन्यपूर्व में 149 वर्ग किमी का बना था मास्टर प्लान जेएनएनयूआरएम के तहत वर्ष 2007 में जमशेदपुर अक्षेस, मानगो अक्षेस, जुगसलाई नगर पालिका, आदित्यपुर नगर पर्षद अौर शहर से सटे आठ सेंसेस गांव को मिला कर 149 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र का मास्टर प्लान बनाने की मंजूरी दी गयी थी. यह काम अमेरिकी कंपनी सुपीरियर ग्लोबल को दिया गया था. 2010 में कंपनी ने मास्टर प्लान सौंपा. 2027 तक शहर की आबादी, शहरी यातायात व्यवस्था, सीवरेज सिस्टम, आवासीय कॉलोनी, मार्केट कांप्लेक्स, अौद्योगिक प्रतिष्ठान ध्यान में रख कर ग्रेटर जमशेदपुर के मास्टर प्लान को तैयार किया गया था, जिसे तकनीकी रूप से मंजूरी नहीं मिली थी. 2015 में नगर विकास विभाग ने 49 वर्ग किमी को शामिल करने का निर्देश दिया था. पूर्व की योजना में 15 हजार करोड़ की लागत से ग्रेटर जमशेदपुर बनाना था, जिसका मास्टर प्लान बनाने में डेढ़ करोड़ रुपये खर्च हुए थे.
Advertisement
डीसी ने प्रस्ताव में शामिल नये गांवों की सूची मांगी (उमा 3)
डीसी ने प्रस्ताव में शामिल नये गांवों की सूची मांगी (उमा 3) – ग्रेटर जमशेदपुर के विस्तारीकरण का प्रजेंटेशन किया गया, डीसी ने मांगी गांवों की सूची- 2027 की आबादी को ध्यान में रखकर बनेगा प्लान – मास्टर प्लान बनने में 49 लाख रुपये होंगे खर्च वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिला मुख्यालय सभागार में सोमवार को स्टीयरिंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement