नौकरी के नाम लाखों ठगने वाले की धुनायी, धराया – नाम व पता बदलकर दर्जनों युवाओं को लगा चुका है चूना – फोटो 17 जीएमएच – 16 (आरोपी को पीटते लोग) 19 (ठगी गयी युवतियां) 20 (पुलिस हिरासत में आरोपी)आदित्यपुर. विभिन्न पता व नाम बताकर युवक-युवतियों को नौकरी लगाने का प्रलोभन देकर लाखों रुपये ठगने वाला युवक रविवार को मांझीटोला में पकड़ा गया. इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर धुनायी की और पुलिस को सौंप दिया. उसके खिलाफ बीते वर्ष सरायकेला थाना व एसपी के पास लिखित शिकायत की गयी थी. आदित्यपुर पुलिस ने उसे सरायकेला पुलिस को सौंप दिया. भुक्तभोगियों ने बताया कि आरोपी ने रेलवे व वन विभाग में नौकरी देने के नाम पर दर्जनों युवाओं से लाखों रुपये ठग चुका है. मंगल प्रसाद उर्फ राजेश उर्फ डॉक्टर पवन सिंह उर्फ सुभाष नायक नामक इस युवक की पत्नी रानी प्रसाद भी लोगों को ठगती है. ठगी की शिकार शांति सिंकू ने बताया कि उससे 50 हजार, पारा मेडिकल का प्रशिक्षण ले रही कोकराझार (असम) की बिबारी बांसुदारी से 52 हजार रुपये लिये थे. बालीगुमा के साहेबराम किस्कु ने बताया कि उसके परिचित 13 लोगों से करीब 2 लाख रुपये मंगल प्रसाद ने ठग लिये. मोबाइल फोन के 17 सिम रखा थाभुक्तभोगियों ने बताया कि मंगल ने मोबाइल फोन का 17 सिम रखा है. मोबाइल फोन की मदद से वह पकड़ा गया. एक दिन उसके एक मोबाइल नंबर पर मिस कॉल करने पर उसने अन्य व्यक्ति के फोन से आवाज बदल कर बात की. उसी नंबर के माध्यम से उसका पता चल गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
नौकरी के नाम लाखों ठगने वाले की धुनायी, धराया
नौकरी के नाम लाखों ठगने वाले की धुनायी, धराया – नाम व पता बदलकर दर्जनों युवाओं को लगा चुका है चूना – फोटो 17 जीएमएच – 16 (आरोपी को पीटते लोग) 19 (ठगी गयी युवतियां) 20 (पुलिस हिरासत में आरोपी)आदित्यपुर. विभिन्न पता व नाम बताकर युवक-युवतियों को नौकरी लगाने का प्रलोभन देकर लाखों रुपये ठगने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement