17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवपूजा समिति सोसोमोली का टुसू प्रथम

शिवपूजा समिति सोसोमोली का टुसू प्रथम नवागढ़ पंचायत में टुसू मेला (फ्लैग)फोटो 17 जीएमएच 3 (टुसू प्रतियोगिता के विजेता टीम) व 4 (जीवंत टुसू)गम्हरिया. नवागढ़ पंचायत में रानी बांध टुसू मेला समिति उज्ज्वलपुर की ओर से एक दिवसीय टुसू मेला सह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें श्री श्री शिवपूजा समिति सोसोमोली राजनगर की टुसू […]

शिवपूजा समिति सोसोमोली का टुसू प्रथम नवागढ़ पंचायत में टुसू मेला (फ्लैग)फोटो 17 जीएमएच 3 (टुसू प्रतियोगिता के विजेता टीम) व 4 (जीवंत टुसू)गम्हरिया. नवागढ़ पंचायत में रानी बांध टुसू मेला समिति उज्ज्वलपुर की ओर से एक दिवसीय टुसू मेला सह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें श्री श्री शिवपूजा समिति सोसोमोली राजनगर की टुसू प्रतिमा को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया. विजेताओं को आयोजन समिति की ओर से नकद राशि देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन साउथ इस्ट कंपनी के जीएम आरके सिंह ने फीता काटकर, जबकि पुरस्कार वितरण मुखिया सिंगो टुडू व पंचायत समिति सदस्य धानी मुर्मू व संचालन प्रदीप बारिक ने किया. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष बेनी माधव महतो, पूर्व मुखिया तिलक सरदार, ग्राम प्रधान नागेश्वर महतो, भुवनेश्वर महतो, रूपेश सिंहदेव, मोहित मिश्रा, देवेंद्र महतो, प्रदीप महतो, संतोष महतो, सुदर्शन गोराई समेत आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे.इनको किया गया पुरस्कृतप्रथम : श्री श्री सार्वजनिक शिवपूजा समिति सोसोमोली.द्वितीय : यंग ब्यॉयज क्लब बिदरी.तृतीय : श्री श्री शिवपूजा समिति तुमुंग.चतुर्थ : धोबोडुंगरी, लकड़ाडीह.पंचम : जोटा.षष्ठम : सोसोमोली आमडीह.जीवंत टुसू बनी आकर्षक का केंद्ररायबासा गांव में आयोजित टुसू मेला में एक बच्ची टुसू बनकर लगभग तीन घंटा तक खड़ी रही है, जो दर्शकों के लिए आकर्षक का केंद्र बनी रही. आयोजन समिति की ओर से उक्त बच्ची को पुरस्कृत भी किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें