कन्या भ्रूण हत्याओं का कारण दहेज : संजय जोशी (ऋषि 27, 28)- विकासशील युवा संघ की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर विचार गोष्ठीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरभारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता संजय जोशी ने कहा है कि कन्या भ्रूण हत्या का मुख्य कारण केवल दहेज है. विवाह के समय लड़केवाले दहेज के रूप में बड़ी राशि की मांग कर लड़की के पिता के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न कर देते हैं. इससे बचने के लिए लोग भ्रूण में बच्चों का लिंग परीक्षण कराते हैं. गर्भस्थ शिशु के कन्या होने की पता लगते ही बाद में परेशानी से बचने के लिए गर्भपात करा देते हैं. श्री जोशी रविवार को विकासशील युवा मंच की ओर से चैंबर भवन में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे. उन्होंने इस राष्ट्रीय समस्या से निपटने के लिए आदिवासी समाज से प्रेरणा लेने की बात कही, जहां दहेज देकर लड़कियां लायी जाती हैं. उन्होंने कहा कि मानसिक-शारीरिक क्षमता में महिलाएं पुरुषों से कहीं कम नहीं, तथा देश की अनेकानेक महिलाओं ने इसे साबित भी किया है. कुछ लोगों की अज्ञानता के कारण समाज में पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या काफी कम होती जा रही है. जातीय आरक्षण से देश का विकास नहींभाजपा विधायक लक्ष्मण टुडू ने कहा कि जातीय आरक्षण से देश का विकास नहीं हो सकता. दुनिया में दो ही जातियां हैं- स्त्री और पुरुष. उन दोनों के सम्यक् विकास से ही यह संभव हो सकता है. उन्होंने आदिवासी समाज में महिलाओं को बराबर का दर्जा मिलने की चर्चा की. उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षा, जागरुकता व बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को उत्पीड़न झेलना पड़ता है. बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ शीर्षक पर विकासशील युवा मंच द्वारा आयोजित उक्त चिंतन शिविर में मुख्य अतिथि संजय जोशी, विधायक लक्ष्मण टुडू, शुक्ला मोहंती, पूनम विग, तरुणा मिश्रा, समाजसेवी गजानंद भालोटिया, संस्था के संयोजक देवेंद्र कुमार, ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के विश्वजीत पांडेय व अन्य ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचलान व धन्यवाद ज्ञापन मंच के सुनील भगत और देवेंद्र कुमार ने किया. उक्त आयोजन में शहर के विभिन्न सामाजिक, राजनितिक, शिक्षण व खेल संस्थाओं के करीब 200 सम्मानित प्रतिनिधि उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में राजेश कुमार, विकास कुमार यादव, अजय ठाकुर, अप्पू तिवारी, अनिल यादव, मधेश कुमार मिश्रा, आनंद तिवारी, दिवेश कुमार समेत अन्य की सराहनीय भूमिका रही. ———————-असहिष्णुता विपक्ष का फैलाया भ्रम- मित्र से मिलने एनआइटी पहुंचे संजय जोशीफोटो : 17 जीएमएच – 17 एनआइटी में शिक्षकों के साथ बैठे संजय जोशीआदित्यपुर. भाजपा नेता संजय जोशी रविवार की शाम एनआइटी जमशेदपुर पहुंचे. वे अपने मित्र संस्थान के स्टोर कीपर एसके भगत से मिलने आये थे. वे करीब 25 मिनट तक यहां रहे. श्री जोशी यहां के कुछ छात्रों से बातचीत की. उन्होंने पूछा कि वे उद्यमी बनना चाहते हैं या नौकरी करना चाहते हैं? उन्होंने संस्थान के विकास व प्लेसमेंट की प्रशंसा की. वहीं केंद्र व झारखंड सरकार के कामकाज को दस में 11 अंक दिये जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि असहिष्णुता कहीं नहीं है. विपक्ष ने इसे फैलाया है. इस अवसर पर सुरक्षा अधिकारी दीपक चौरसिया, शिक्षक एमके अग्रवाल, एसबी प्रसाद, डॉ बीएन प्रसाद आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
कन्या भ्रूण हत्याओं का कारण दहेज : संजय जोशी (ऋषि 27, 28)
कन्या भ्रूण हत्याओं का कारण दहेज : संजय जोशी (ऋषि 27, 28)- विकासशील युवा संघ की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर विचार गोष्ठीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरभारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता संजय जोशी ने कहा है कि कन्या भ्रूण हत्या का मुख्य कारण केवल दहेज है. विवाह के समय लड़केवाले दहेज के रूप में बड़ी राशि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement