पैगंबर माेहम्मद काे किसी एक समुदाय से न बांधें ( मनमाेहन-4,5)-पैगंबर- ए- इसलाम पर द मैसेंजर अॉफ गॉड के नाम आयोजित गाेष्ठी में बोले वक्ता (फ्लैग)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर मदरसा गुलशन ए हुसैन स्थित नूरी मरकज की ओर से पैगंबर ए इसलाम पर द मैसेंजर अॉफ गॉड के नाम से एक गाेष्ठी हुई. शुरुआत कारी तैयब ने तिलावत ए कलाम पाक से की. गाेष्ठी में वक्ताआें ने पैगंबर के कार्याें काे सभी वर्गाें तक पहुंचाने की बात कही. उन्हाेंने कहा कि पैगंबर साहिब ने मानवता की रक्षा की. महिलाआें काे समाज में सम्मान देने की बात कही. आपसी भाईचारा को बढ़ावा देने के साथ-साथ इनसान काे शिक्षित करने पर बल दिया. उन्हें किसी एक समुदाय या समाज से बांधना उचित नहीं हाेगा. उनके कार्य हर समाज के लिए उपयाेगी हैं. मौके पर हाफिज हाशिम, बारी मसजिद के हाजी नइम, करीम सिटी के पूर्व शिक्षक प्राेफेसर बदरुद्दीन, इंजीनियर अली हुसैन, मदीना मसजिद के मुफ्ती अब्दुल मालिक, इस्लाहुल मुसलमीन के अध्यक्ष हाजी फिराेज खान, मक्का मसजिद के छाेटा बाबू, डॉ नसर फिरदाैसी, प्राेफेसर मुस्तजाब अली खान, दावत ए इसलामी के मुफ्ती आफताब, माैलाना फैज अहमद, हाफिज रियासत ने अपनी बातें रखी. अध्यक्षता माैलाना बुरहानुल हाेदा मिसबाही ने की. संचालन माैलाना हारुण रशीद ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन माैलान बुरहानुल ने ही किया. इस अवसर पर नजीबुर रहमान, अनवर हुसैन, अजमेरी खान, सैयद मुर्तजा, हाजी मख्तार, हाजी जुमेराती, सफदर अली, अख्तर एहसान, माैलाना इमित्याज मिसबाही, हाफिज असरार के अलावा कई लोग माैजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
पैगंबर मोहम्मद को किसी एक समुदाय से न बांधें ( मनमोहन-4,5)
पैगंबर माेहम्मद काे किसी एक समुदाय से न बांधें ( मनमाेहन-4,5)-पैगंबर- ए- इसलाम पर द मैसेंजर अॉफ गॉड के नाम आयोजित गाेष्ठी में बोले वक्ता (फ्लैग)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर मदरसा गुलशन ए हुसैन स्थित नूरी मरकज की ओर से पैगंबर ए इसलाम पर द मैसेंजर अॉफ गॉड के नाम से एक गाेष्ठी हुई. शुरुआत कारी तैयब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement