27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैक्सी फेयर में बच्चों ने की मस्ती

मैक्सी फेयर में बच्चों ने की मस्तीएक्सएलआरआइ में चल रहे दो दिवसीय फेयर का समापन फोटो तिवारी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरएक्सएलआरआइ में चल रहे दो दिवसीय 37वें मैक्सी फेयर का रविवार को समापन हो गया. दो दिनों में दर्जनभर से ज्यादा इवेंट हुए. इसमें शहर के बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. अंतिम दिन […]

मैक्सी फेयर में बच्चों ने की मस्तीएक्सएलआरआइ में चल रहे दो दिवसीय फेयर का समापन फोटो तिवारी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरएक्सएलआरआइ में चल रहे दो दिवसीय 37वें मैक्सी फेयर का रविवार को समापन हो गया. दो दिनों में दर्जनभर से ज्यादा इवेंट हुए. इसमें शहर के बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. अंतिम दिन मुख्य रूप से बच्चों के मनोरंजन के लिए कई इवेंट किये गये. इसका हर किसी ने लुत्फ उठाया. बच्चों ने बनाये टैटू, की पेंटिंगमैक्सी फेयर में स्कूली छात्रों के लिए टैटू मेकिंग, छऊ मास्क मेकिंग, पेंटिंग समेत कई अन्य प्रतियोगिताएं हुईं. इसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. सफल बच्चों को अॉन द स्पॉट पुरस्कृत किया गया. इस दौरान बच्चों के लिए कार रेसिंग का भी आयोजन किया गया था. इसमें उन्होंने रिमोट से ट्रैक पर कार दौड़ायी. फैंसी ड्रेस अौर डांस कंपीटीशनशाम को आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने फैशन का जलवा बिखेरा. उन्होंने फैंसी ड्रेस कंपीटीशन में इंडियन अौर वेस्टर्न के कॉम्बिनेशन को प्रदर्शित किया. बच्चों ने बॉलीवुड गानों पर डांस भी किया. रविवार को संगीत प्रेमियों के लिए स्पीक मैके का आयोजन किया गया. इसमें सितार पर सौमित्र ठाकुर अौर मृगंदम पर एक्सएलआरआइ के बीएम के छात्र मनोहर से संगत किया. जादू देख हतप्रभ हुए लोगमैक्सी फेयर में देश के प्रसिद्ध जादूगर बब्बन खान ने लोगों को कई करतब दिखाये. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले ब्रिटिश जमाने में कैसे फांसी दी जाती थी, इसका चित्रण पेश किया. इसमें उन्होंने फांसी देने वाले व्यक्ति को ही गायब करने वाला जादू दिखाया. साथ ही कई अन्य जादू दिखाकर लोगों को हतप्रभत कर दिया.सब हाथ की सफाई है : बब्बन खान देश में स्ट्रीट मैजिशियन के रूप में प्रसिद्ध बब्बन खान ने प्रभात खबर से बात करते हुए अपने जीवन का दर्द बांटा. उन्होंने कहा कि वे जादू दिखाकर पेट पालते हैं. वे मूल रूप से यूपी के गाजियाबाद के रहने वाले हैं. उनके दो बेटे तौसीफ खान अौर अमजीत खान हैं. उन्होंने कहा कि देश में कोई भी बड़े से बड़ा जादूगर अगर यह कहता है कि वह जादू दिखाता है, तो वह झूठ बोलता है. जादू नाम की कोई चीज नहीं होती है, सिर्फ हाथ की सफाई होती है. जो व्यक्ति जितनी अच्छी तरीके से हाथ की सफाई करता है, वह उतना ही बड़ा जादूगर है. प्रतियोगिता के परिणाम मिस जमशेदपुर :डांस : 1. रानी सिंह, 2. लावण्या रविगाना : 1. संगीता दुबे, 2. समद्धा साहा रैंप वॉक : 1. स्वास्तिका सिंह, 2. आसमा व संजू ——मिसेज जमशेदपुर : श्रृमिष्ठा रॉय डांस : मिसेज शैलजा कुकिंग कॉन्टेस्ट : 1. लिपी सेन, 2. आरती पेंटिंग कैटेगिरी 1 : 1. आकांक्षा शर्मा (डीपीएस), 2. आयुष्मान सिंह राजपूत (केपीएस), 3. निहार पांड्या (लोयोला) कैटेगिरी 2 : 1. शुभम महतो (डीएवी), 2. गौरव (विद्या भारती चिन्मया विद्यालय), 3. खिरिज अहमद (केपीएस)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें