23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खनिज उत्पादक जिलों को मिलेंगे 6000 करोड़

पहल. जमशेदपुर पहुंचे केंद्रीय इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बोले जमशेदपुर : जिस जिले से खनिज निकलेगा, वहां के लोगों और जिले के विकास के लिए केंद्र सरकार अलग से 6000 करोड़ रुपये देगी. राज्य सरकार के माध्यम से ये विकास कार्य किये जायेंगे. उक्त बातें केंद्रीय इस्पात, खनिज, श्रम एवं नियोजन मंत्री नरेंद्र सिंह […]

पहल. जमशेदपुर पहुंचे केंद्रीय इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बोले
जमशेदपुर : जिस जिले से खनिज निकलेगा, वहां के लोगों और जिले के विकास के लिए केंद्र सरकार अलग से 6000 करोड़ रुपये देगी. राज्य सरकार के माध्यम से ये विकास कार्य किये जायेंगे. उक्त बातें केंद्रीय इस्पात, खनिज, श्रम एवं नियोजन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कही. श्री तोमर शनिवार को जमशेदपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. वे सोनारी एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
स्टील कंपनियां देश की रीढ़, नयी नीति बनेगी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्टील उद्योग देश की रीढ़ है. यह सबसे ज्यादा रोजगार देती है. देश के जीडीपी में भी इसका अहम योगदान है. स्टील उद्योग अभी दबाव में है. यह उद्योग नियंत्रण मुक्त व तनाव से गुजर रहा है. हालांकि बहुत जल्द इसे तनावमुक्त किया जायेगा. चीन, कोरिया, जापान जैसे देश स्टील आयात कर रहे हैं. चीन लागत खर्च से कम में भारत में स्टील डंप कर रहा है.
इसके लिए हमने एक नीति बनाकर वाणिज्य मंत्रालय को भेजी है. इसके आधार पर स्टील उद्योगों को बड़ी राहत मिलेगी. भारत सरकार ने क्वालिटी कंट्रोल सिस्टम, सेफगार्ड ड्यूटी और इंपोर्ट ड्यटी लगाकर इसे नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन यह नाकाफी साबित हुआ है. अब नयी नीति को वाणिज्य मंत्रालय की हरी झंडी का इंतजार है.
आयरन ओर की कमी नहीं, प्रोडक्शन बढ़ा
आयरन ओर (अयस्क) की कमी के सवाल पर श्री तोमर ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है. नये माइंस का आवंटन शुरू कर दिया गया है. राज्यों ने 43 मामलों को निबटा दिया है. एमएमडीआर एक्ट में लोग खुद बोली लगा सकते हैं. सितंबर 2014 में आठ मिलियन टन आयरन ओर का प्रोडक्शन होता था, जो मार्च तक बढ़ कर 12.44 मिलियन टन तक हो गया. 43 खदानों को अप्रूवल दे दिया गया है.
सेल झारखंड समेत चार राज्यों में प्लांट लगायेगी
केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री तोमर ने कहा कि सेल का विस्तारीकरण अंतिम चरण में है. स्टील उद्योग की हालत सुधरते ही चार एसबीपी कंपनी राज्य सरकारों के साथ मिलकर संचालित की जायेगी. झारखंड, छत्तीसगढ़, ओड़िशा और कर्नाटक में नये प्लांट लगाये जायेंगे.
निजी कंपनियों के साथ होगा स्किल डेवलपमेंट
मंत्री ने कहा कि निजी कंपनियों के साथ मिलकर स्किल डेवलपमेंट पर काम किया जायेगा. इसके लिए पब्लिक सेक्टर यूनिट के साथ समन्वय स्थापित कर स्किल डेवलपमेंट की योजना पर काम चल रहा है.
रांची से हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर गये
रांची . केंद्रीय इस्पात एवं खान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शनिवार को एयर इंडिया के विमान से रांची पहुंचे. वह टर्मिनल बिल्डिंग से बाहर नहीं निकले और हेलीकाॅप्टर से जमशेदपुर गये. टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर मेकन और सेल के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें