उत्तर लिखते वक्त मौलिकता और शब्द सीमा का ख्याल रखेंकैरियर ऑनलाइनकाशीडीह स्थित ‘प्रभात खबर’ कार्यालय में शनिवार को ‘कैरियर ऑनलाइन’ का आयोजन किया गया. इसमें नारायणा आइएएस एकेडमी के डायरेक्टर संजय कुमार ने कैरियर संबंधी सवालों के ऑनलाइन जवाब दिये.प्रश्न : बीपीएससी मुख्य परीक्षा में उत्तर कैसे लिखें ताकि बेहतर अंक हासिल हो ? -संजीव कुमार, मानगोउत्तर : सबसे पहले यह ध्यान दें कि प्रश्न में क्या पूछा जा रहा है. अर्थात- टिप्पणी करना है, व्याख्या करनी है, समीक्षा या परीक्षण करना है. वही लिखें, जो प्रश्न के जरिये पूछा जा रहा है. उत्तर में मौलिकता, व्यापकता झलकनी चाहिए. अतिराव, दोहराव, भटकाव से बचें तथा शब्द सीमा का ख्याल रखें. उत्तर निबंधात्मक शैली में लिखें, प्वाइंटवाइज नहीं. प्रश्न : प्लस टू का विद्यार्थी हूं. आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. मार्ग दर्शन करें.-संजीव कुमार, मानगोउत्तर : आगे बढ़ने के लिए मेहनत और लगन जरूरी है. आर्थिक कारण की परवाह किये बगैर पूरी तन्मयता के साथ स्नातक तक की पढ़ाई करें. साथ ही सरकारी सेवा से संबंधित प्रतियोगिता परीक्षा का लक्ष्य कर तैयारी करते रहें. सफलता अवश्य मिलेगी.प्रश्न : दसवीं पास हूं. उम्र 27 वर्ष है. आगे बढ़ने के लिए मार्ग दर्शन करें.-रवि कुमार, पारडीहउत्तर : आपका हौसला और आगे बढ़ने की चाहत शोहरत की बुलंदियों तक पहुंचा सकती है. शैक्षणिक रूप से मजबूत नहीं होते हुए भी आप अगर कोई व्यवसाय खड़ा करना चाहें और इस दिशा में मेहनत करें तो निश्चित रूप से आगे बढ़ सकते हैं.प्रश्न : लोक प्रशासन तथा श्रम एवं समाज कल्याण विषय लेकर बीपीएससी की तैयारी करना कैसा रहेगा? -अजय कुमार, आदित्यपुरउत्तर : उपर्युक्त दोनों ही विषय बीपीएससी में सर्वाधिक लोकप्रिय एवं अंकदायी हैं. छोटा पाठ्यक्रम और ज्यादा प्रासंगिक होने से कम समय में ही इसकी अच्छी तैयारी हो सकती है तथा सफलता सुनिश्चित की जा सकती है.प्रश्न : छठी जेपीएससी प्री परीक्षा में सफलता के लिए क्या रणनीति अपनायें.-सुनीता कुमारी, साकचीउत्तर : छठी जेपीएससी प्री परीक्षा में प्रश्न पत्रों की प्रकृति में बदलाव हुआ है. अत: आपको अपनी तैयारी की रणनीति बदलनी होगी. इस बार 60 प्रश्न परंपरागत विषय वस्तु से तथा 40 प्रश्न सामान्य एवं समसामयिक विषयों पर आधारित होंगे. इसका ख्याल रखते हुए अपनी तैयारी करें.
Advertisement
उत्तर लिखते वक्त मौलिकता और शब्द सीमा का ख्याल रखें
उत्तर लिखते वक्त मौलिकता और शब्द सीमा का ख्याल रखेंकैरियर ऑनलाइनकाशीडीह स्थित ‘प्रभात खबर’ कार्यालय में शनिवार को ‘कैरियर ऑनलाइन’ का आयोजन किया गया. इसमें नारायणा आइएएस एकेडमी के डायरेक्टर संजय कुमार ने कैरियर संबंधी सवालों के ऑनलाइन जवाब दिये.प्रश्न : बीपीएससी मुख्य परीक्षा में उत्तर कैसे लिखें ताकि बेहतर अंक हासिल हो ? -संजीव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement