जमशेदपुर: डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल कदमा से केजी के छात्र किंगशु देवनाथ को जहां अनुशासनहीनता के आरोप में निष्कासित किया गया है. वहीं स्कूल ने एक दूसरा कारण भी बताया है.
किंगशु को निष्कासित किये जाने की जानकारी देते हुए उसके माता-पिता को शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीइ) का हवाला दिया गया है. बताया गया है कि चूंकि छात्र आदित्यपुर निवासी है. अत: वह स्कूल से एक किलोमीटर की परिधि से बाहर है. आदित्यपुर पूर्वी सिंहभूम से बाहर भी है. इसके साथ ही किंगशु के माता पिता को टीसी लेने की सलाह दी गयी है. छात्र के पिता कमल देवनाथ ने जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में संबंधित शिकायत करने के साथ ही स्कूल के उक्त पत्र की प्रतिलिपि भी सौंपी है. इस तरह स्कूल ने एक तरफ किंगशु को जहां अनुशासनहीन बताया है, वहीं आरटी के प्रावधानों का भी उल्लेख किया है.
स्कूल को होगा नोटिस
स्कूल से छात्र के माता-पिता निर्गत पत्र पर आरटीइ सेल के पदाधिकारियों ने आश्चर्य जताया है. उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन व छात्र के माता-पिता को शुक्रवार को वार्ता के लिए बुलाया जा रहा है. गुरुवार को संबंधित नोटिस स्कूल को भेजा जायेगा. पदाधिकारियों का कहना है कि दाखिले के समय ही स्कूल को यह देखना था कि बच्च स्कूल से कितनी दूर रहता है.