गम्हरिया. टुसू पर्व हमारी संस्कृति की पहचान है, जो आधुनिकता की युग में धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही है. हमें अपनी संस्कृति को बचाने की जरुरत है. सार्वजनिक मकरेश्वरी पूजा समिति गंजिया की ओर से गंजिया दोमुहानी नदी में आयोजित मकरेश्वरी पूजा में पहुंचे सांसद विद्युत वरण महतो ने उक्त बातें कही.
पूजा के दौरान आयोजन समिति की ओर से टुसू मेला का आयोजन किया गया. साथ ही नदी तट पर मां मकरेश्वरी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना करके क्षेत्र में सुख शांति व समृद्धि की कामना की गयी. इस मौके पर पंसस डॉ जगेश्वर नायक, अध्यक्ष श्यामा पद गोराई, तपन गोराई, सोनू सिंह सरदार, रुपेश सिंहदेव, जितेंद्र गोराई, रजनीकांत नायक, दीपक गोराई व पंकज गोराई समेत आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे.
सापड़ा दोमुहानी मंदिर में कीर्तन आयोजित : मकर संक्रांति के अवसर पर सापड़ा दोमुहानी नदी घाट पर स्थित शिव मंदिर में अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया. इसमें बिरसानगर के महिला कीर्तन मंडली को आमंत्रित किया गया था. इस मौके पर अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, रीता मंडल, मंगल कुमार, जितेंद्र दास समेत आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे.