पार्किंग का टेंडर फरवरी में जेएनएसी क्षेत्र में नये सिरे से होगी नीलामी संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत सभी पार्किंग स्टैंड की नीलामी फरवरी के पहले सप्ताह में होगी. टेंडर प्रकाशन के 15 दिन बाद जिला समाहरणालय में खुली डाक से स्टैंड की बंदोबस्ती की जायेगी.साकची, मानगो में जेएनएसी स्वयं कर रही वसूली साकची क्षेत्र में ठेकेदार संजय ठाकुर और मानगो बस स्टैंड में ठेकेदार तारकेश्वर तिवारी उर्फ गोल्डी तिवारी के बंदोबस्ती छोड़े जाने पर जमशेदपुर जेएनएसी कर दारोगा अयोध्या सिंह की देखरेख अपने स्तर से पार्किंग शुल्क की वसूली कर रही है. बिष्टुपुर में पार्किंग स्टैंड ठेकेदार के जिम्मे है. मानगो बस स्टैंड की डाक राशि को लेकर संशय मानगो बस स्टैंड की बोली को लेकर संशय कायम है. पिछली बार 89 लाख 70 हजार डाक की राशि रखे जाने से किसी ने टेंडर नहीं डाला. डाक की राशि घटाने पर जेएनएसी विचार कर रही है. हालांकि इसके लिए जेएनएसी को नगर विकास विभाग से पहले अनुमति लेनी होगी. इन क्षेत्रों में होगा पार्किंग का नये सिरे से टेंडर : साकची बाजार, पुराना कोर्ट परिसर, नया कोर्ट परिसर, बिष्टुपुर और मानगो बस स्टैंड वर्जन – नये सिरे से सभी पार्किंग स्टैंड की बंदोबस्ती की होगी. फरवरी के पहले सप्ताह में टेंडर निकला जायेगा. – दीपक सहाय, विशेष पदाधिकारी, जेएनएसी
Advertisement
पार्किंग का टेंडर फरवरी में
पार्किंग का टेंडर फरवरी में जेएनएसी क्षेत्र में नये सिरे से होगी नीलामी संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत सभी पार्किंग स्टैंड की नीलामी फरवरी के पहले सप्ताह में होगी. टेंडर प्रकाशन के 15 दिन बाद जिला समाहरणालय में खुली डाक से स्टैंड की बंदोबस्ती की जायेगी.साकची, मानगो में जेएनएसी स्वयं कर रही वसूली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement