जमशेदपुरः गुरूवार को टाटानगर से बिहार जाने बिहार जाने वाली ट्रेनों में लोगों की काफी दुगर्ति हुई. साउथ बिहार और टाटा-छपरा एक्सप्रेस यात्रियों से ठसाठस भरी थी.
ट्रेन में पैर रखने की जगह नहीं थी. कई यात्री तो ट्रेन के शौचालय के पास बैठकर,तो कोई खड़ा होकर रवाना हुआ. महिलाओं और छोटे बच्चों की स्थिति तो काफी दयनीय थी. भीड़ के कारण वेटिंग लिस्ट 134 वाले बागबेड़ा निवासी मनोज राय को अपनी यात्रा रद करनी पड़ी. मनोज को अपने माता-पिता व बच्चों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए साउथ बिहार एक्सप्रेस से पटना जाना था.
कई लोगों ने एसी में दोगुना-तीगुना किराय देकर कराया बर्थत्रस्लीपर व एसी में वेटिंग लिस्ट वाले कई परिवार ने टाटानगर में एसी में दोगुना-तिगुना भुगतान करके बर्थ कराया, इसके लिए टीटीइ से बर्थ मिलने के बाद भीड़ से राहत की सांस ली. भीड़ नियंत्रण के लिए लाठी चार्जत्र अत्यधिक भीड़ के कारण गुरूवार को साउथ बिहार एक्सप्रेस और टाटा छपरा एक्सप्रेस में आरपीएफ और जीआरपी ने यात्रियों को लाइन लगाकर बोगी के अंदर प्रवेश कराया. जनरल के एक बोगी के 91 के बर्थ के जगहों मेंं 500-600 से अधिक यात्री घुसे हुए और बाहर लटके भी हुए थे. भीड़ नियंत्रण के लिए कई बार लाठी भी भांजनी पड़ी.
दलाल के विरोध में साकची बुकिंग काउंटर के बाहर धरना-प्रदर्शन
तत्काल टिकट में दलाली सिस्टम के विरोध में साकची सिटी बुकिंग काउंटर के बाहर कांग्रेसियों ने गुरुवार देर रात धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर जिला सचिव चिन्ना राव, किशोर प्रभात, जितेंद्र सिंह, बंटी सिंह, मनोज, संदीप, भास्कर राव समेत काफी संख्या में युवा मौजूद थे. कांग्रेसियों ने रात से लाइन लगाने के नाम पर वसूली बंद करने, तत्काल सिस्टम से दलाल हटाने और काउंटर में पदस्थापित लिपिकों की भूमिका की जांच की मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस बारे में डीआरएम के अलावा एआरएम, वरीय पुलिस अधीक्षक, डीसी को एक ज्ञापन सौंपा जायेगा.