पुलिस के दबाव में दलाल ने लौटाये पीडि़ता के दो हजार रुपये
जमशेदपुरः कदमा, शास्त्रीनगर, ब्लॉक-2 निवासी रीना कुमारी की इंज्यूरी रिपोर्ट बनाने के नाम पर दो हजार रुपये ठगने के आरोप में ह्यूमपाइप निवासी लाल्टू को साकची पुलिस ने गिरफ्तार किया. लाल्टू पर इससे पहले दलाली का मामला साकची थाने में दर्ज है.
रीना ने गुरुवार को एमजीएम अस्पताल में ड्यूटी दे रही महिला होमगार्ड से लाल्टू की कारगुजारी का जिक्र किया जिसके बाद मामला सामने आया. महिला होमगार्ड ने अस्पताल के पुलिस कैंप में इसकी शिकायत की. साकची पुलिस मौके पर पहुंच कर लाल्टू को पकड़ा और पीडि़ता को रुपये दिलवाये. बाद में उसे थाने ले जाया गया. एमजीएम अस्पताल में दलाल के गिरफ्तार होने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले पैथोलॉजी टेस्ट सेंटर के और ब्लड बैंक से खून दिलाने के नाम पर दलाली का मामला सामने आ चुका है.
क्या था मामला
नौ मई को पारिवारिक विवाद में हुई मारपीट में घायल रीना कुमारी एमजीएम पहुंची थी. लाल्टू ने उससे संपर्क कर इंज्यूरी रिपोर्ट बनाने की पेशकश की, जिसके बदले उसने दो हजार रुपये लिये. रीना बार-बार रिपोर्ट मांग रही थी, जबकि लाल्टू उसे टाल रहा था. अस्पताल में ही भर्ती संतोषी ने बताया कि उससे भी लाल्टू ने ऑपरेशन करवाने के नाम पर 500 रुपये लिये थे.